जमैका में कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए क्रिसगेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद, देंखें वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जमैका में कोरोनावायरस वैक्सीन भेजने के लिए क्रिकेट की दुनिया में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उनका धन्यवाद किया है। कैरेबियाई क्रिकेटर गेल ने कहा, मैं जमैका में कोरोनावायरस वैक्सीन भेजने के लिए भारत सरकार, पीएम मोदी और भारत की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम इसकी सराहना करते हैं।
Jamaican cricketer Chris Gayle thanks India for sending COVID19 vaccines to Jamaica
— ANI (@ANI) March 19, 2021
"PM Modi, the Government of India and the people of India, I want to thank you all for your donation of the vaccine to Jamaica. We appreciate it," he says pic.twitter.com/8iSa3yhYcs
बता दें कि क्रिसगेल से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने भी कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने इस कदम के लिए भारत सरकार की तारीफ करते हुए कहा था, "मैं एंटीगा और बारबाडोस के लोगों की तरफ से भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। गौरतलब है कि भारत कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में अहम रोल निभा रहा है। दरअसल, भारत सरकार ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के तहत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन दूसरे देशों को मुहैया कराने में जुटी हुई है।
Created On :   19 March 2021 9:42 AM IST