पहली जीत की तलाश में आज पंजाब का सामना करेगी चेन्नई सुपर किंग्स
- वापसी करने के इरादे से उतरेगी पंजाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डिफेंडिंग चैंपियन के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं है, नए कप्तान के नेतृत्व में लीग की सबसे कामयाब टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी पहली जीत की तलाश में है। अगर टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पहले मुकाबले की तुलना में टीम ने दूसरे मुकाबले में बेहतर किया, जहां टीम का बैटिंग आर्डर केकेआर के सामने बिखर गया था वहीं दूसरे मुकाबले में टीम ने लखनऊ के सामने 200 से अधिक का लक्ष्य रखा था।
पिछले मैच में टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही थी फील्डिंग जहां पॉवरप्ले में ही लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों के तीन कैच छूटे थे। फिलहाल, मुंबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई भी स्कोर सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है, दूसरी पारी के दौरान ओस काफी मात्रा में देखने को मिल रही है। ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम पर आज जो कप्तान टॉस जीतता है, वह निश्चित ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 मैच खेले गए है, जिनमें से 16 में चेन्नई वहीं 10 में पंजाब ने जीत हासिल की है।
वापसी करने के इरादे से उतरेगी पंजाब
पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में आरसीबी को 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात दी थी। हालांकि, दूसरे मैच में जरूर हार का सामना करना पड़ा लेकिन केकेआर के खिलाफ कम स्कोर के बावजूद भी टीम ने लड़ने की हिम्मत दिखाई थी। मात्र 137 रन के स्कोर को डिफेंड कर रही पंजाब किंग्स की टीम ने एक समय पर कोलकाता के चार बल्लेबाजों को 71 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन उसके बाद आंद्रे रसेल ने मात्र 31 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेलकर पंजाब के उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पंजाब का बैटिंग लाइन-अप पावर हिटर्स से भरा हुआ है, जो कहीं से भी पलटने का माद्दा रखते है। हालांकि, अभी तक बॉलिंग पक्ष टीम का कमजोर कड़ी साबित हुआ है।
अनुभवी खिलाड़ी दे रही अपना 100%
चेन्नई के पिछले दो मुकाबलो की बात करे तो, टीम को अनुभव ने मुश्किलों से निकाला है। पहले मैच में धोनी के अर्धशतक की वजह से टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी तो दूसरे में रॉबिन उथप्पा ने ओपनिंग में आकर 27 गेंदों पर 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर, एक बड़े स्कोर की नींव रखी थी।
अभी तक चेन्नई की भी बॉलिंग कमजोर नजर आई है। हालांकि, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो अभी तक दो मैचों में 4 विकेट ले चुके है लेकिन उनके अलावा विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान नहीं कर पाया है।
Created On :   3 April 2022 4:27 PM IST