किंग्स की जंग में पंजाब ने दी चेन्नई को मात, रोमांचक मुकाबले में चार विकटों जीता मुकाबला
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। अपने होम ग्राउंड चेपॉक के पर खेल रही सुपर किंग्स की टीम को पंजाब के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चार विकटों से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की इस जीत में उनके सभी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई।
डेवोन कॉनवे ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए 58 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से सेट होकर 37 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस बड़े झटके के बावजूद कॉनवे और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए पंजाब को बैकफुट पर धकेले रखा। शिवम दुबे 17 गेंदों में 28 रनों की तेज-तर्रार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। लेकिन डेवोन कॉनवे ने अपने शानदार सीजन को बरकरार रखते हुए महज 52 गेंदों में 92 रनों की नाबाद पारी खेली। मोइन अली और जडेजा ने भी क्रमश: 10 और 12 रनों की छोटी लेकिन तूफानी पारी खेलकर उनका अच्छा साथ दिया। जिसके बाद कप्तान एमएस धोनी ने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर चेन्नई को दो सौ रनों तक पहुंचाया। सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गवांकर 200 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया।
पंजाब ने फतेह किया चेपॉक का गढ़
चेन्नई के गढ़ में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने भी तूफानी शुरुआत की। कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए महज 24 गेंदों में पचास रनों की साझेदारी निभाई। कप्तान धवन 15 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। लेकिन प्रभसिमरन ने अपनी पारी जारी रखते हुए 24 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक के बाद एक प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे को आउट कर चेन्नई की मुकाबले में वापसी कराई। इस दोहरे झटके बाद लियम लिविंगस्टोन और सैम करन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन मुकाबले में मंहगे साबित हुए तुषार देशपांडे ने पहले लिविंगस्टोन और फिर जितेश शर्मा को आउट किया। जबकि पथिराना ने सैम करन को आउट कर मुकाबले को आखिरी ओवर तक लेकर गए। जहां अंतिम गेंद पर पंजाब को जीत के लिए तीन रनों की जरुरत थी और सिकंदर रजा ने तीन रन बनाकर पंजाब को एक रोमांचक जीत दिलाई।
पंजाब के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए नौ रनों की जरुरत थी, लेकिन पथिराना ने अपनी यॉर्कर्स की प्रदर्शनी लगाते हुए मुकाबले को अंतिम गेंद तक लेकर गए।
आखिरी तीन ओवरों में पंजाब को जीत के लिए 31 रनों की जरुरत थी. लेकिन पथिराना और देशपांडे मुकाबले को आखिरी ओवर तक लेकर गए।
पारी के 17वें ओवर में सैम करन और जीतेश शर्मा ने जडेजा को एक एक छक्का जमाया और कुल 17 रन बटोरे।
पारी के 16वें ओवर में लिविंगस्टोन ने देशपांडे को तीन छक्के जमाए लेकिन देशपांडे ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें आउट किया।
पारी के 15वें ओवर में सैम करन ने तीक्षणा को एक चौका जमाते हुए कुल 10 रन बटोरें।
पारी के 14वें ओवर में पथिराना ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ सात रन दिए।
पारी के तेरहवें ओवर में लिविंगस्टोन और करन ने 7 रन बटोरें।
पारी के बारहवें ओवर में लिविंगस्टोन ने पथिराना को एक चौका जमाते हुए कुल 8 रन बटोरें।
पारी के ग्यारवें ओवर में जडेजा ने अथर्व तायडे को अपना शिकार बनाया।
पारी के दसवें ओवर में लिविंगस्टोन ने आकाश सिंह को एक छक्का जमाते हुए कुल 10 रन बटोरें।
पारी के नौवें ओवर में जडेजा ने प्रभसिमरन को फिरकी मे फंसाते हुए धोनी से स्टंप्स कराया।
पारी के आठवें ओवर में प्रभसिमरन ने मोइन अली को एक शानदार छक्का लगाया और कुल 8 रन बटोरे।
पारी के सांतवे ओवर में प्रभसिमरन ने एक चौका जमाते हुए कुल 10 रन बटोरे।
पारी के छठवें ओवर प्रभसिमरन ने एक चौका जमाते हुए कुल 8 रन बटोरे।
पारी के पांचवें ओवर में तुषार देशपांडे ने विपक्षी कप्तान शिखर धवन को आउट कर पंजाब को पहला झटका दिया।
पारी के चौथे ओवर में प्रभसिमरन सिंह ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में भी कप्तान धवन ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में प्रभसिमरन ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में कप्तान धवन ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
डेवोन कॉनवे और ऋतुराज ने खेली शानदार पारियां
पारी के आखिरी ओवर में जडेजा बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए, जिसके बाद थाला धोनी ने आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर अपनी टीम को 200 रनों के टोटल तक पहुंचाया।
पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज आठ रन दिए।
पारी के 17वें ओवर में मोइन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए, लेकिन कॉनवे ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के 16वें ओवर में भी मोइन और कॉनवे ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पारी के 15वें ओवर में कॉनवे और मोइन ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में दुबे ने एक चौका लगाया, लेकिन अर्शदीप ने वापसी करते हुए उन्हें बाउंड्री लाइन पर कैच आउट कराया।
पारी के 13वें ओवर में भी दुबे ने एक छक्का लगाया और कॉनवे ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के 12वें ओवर में दुबे ने एक छक्का लगाया, वहीं कॉनवे ने एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के दसवें ओवर में दो चौके खाने के बाद सिकंदर रजा ने वापसी करते हुए ऋतुराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के नौवें ओवर में भी कॉनवे ने एक छक्का लगाया और ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के आठवें ओवर में कॉनवे ने एक चौका लगाया, लेकिन बावजूद इसके ओवर में केवल पांच रन आए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने हल्ला बोलते हुए तीन चौके लगाकर ओर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में ऋतुराज ने एक छ्क्का लगाकर ओवर मेंं कुल नौ रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में ऋतुराज ने दो चौके और कॉनवे ने एक चौैका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में कॉनवे ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में ऋतुराज ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।
पंजाब किंग्स- अथर्व तायडे शिखर धवन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Created On :   30 April 2023 2:54 PM IST