चार सालों बाद चेपॉक के मैदान पर उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, लखनऊ से होगी भिड़ंत

आईपीएल 2023 चार सालों बाद चेपॉक के मैदान पर उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, लखनऊ से होगी भिड़ंत
हाईलाइट
  • आईपीएल के पिछले सीजन लखनऊ ने दी थी चेन्नई को मात

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम चार सालों बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेलने उतरेगी। दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट में शुरुआत एक दम विपरित रही है। जहां चेन्नई की टीम को अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं लखनऊ की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स पर धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था। 

टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगी सीएसके

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भले ही खराब रही और टीम को गुजरात के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। लेकिन चार बार की आईपीएल चैम्पियन सीएसके वापसी करना जानती है। इसके साथ ही टीम अब अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है जिसे उसका किला माना जाता है। इसलिए चेन्नई की टीम लखनऊ के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में वापसी करके टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। 

जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी लखनऊ

वहीं दूसरी ओर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत कर चुकी है। अब लखनऊ की टीम चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में भी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए सीएके को हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप करना चाहेगी। 

स्पिनर्स को मदद करेगी चेन्नई की पिच

चेन्नई का होम ग्राउंड चेपॉक हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार रहा है। चेपॉक की पिच काफी स्लो रहती है जिससे यहां स्पिन गेंदबाज को मदद मिलती है। इसलिए मुकाबले में दोनों टीमों के स्पिनर्स पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। 

चेन्नई पर हावी लखनऊ की टीम

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमें केवल एक बार ही आमने-सामने आई हैं। जहां लखनऊ की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हार थमाई थी। 

Created On :   3 April 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story