हर दिन अलग विपक्षी टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण
![Challenging to play against different opposition team every day: Hazlewood Challenging to play against different opposition team every day: Hazlewood](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/10/798219_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |1 Oct 2021 11:01 AM IST
हेजलवुड हर दिन अलग विपक्षी टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण
डिजिटल डेस्क, शारजाह। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि हर दिन अलग विपक्षी टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण है। तीन बार की विजेता चेन्नई की टीम पहली ऐसी टीम है जिसने आईपीएल 2021 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया था।
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद हेजलवुड ने कहा, मैंने हर मैच में काफी मेहनत की और सीख ली। हर मैच में अलग टीम के खिलाफ खेलने से सीखना आसान नहीं होता लेकिन मैं संतुष्ट हूं। जेसन रॉय का विकेट लेना बड़ा था और उन पर शुरूआत में दबाव बनाना बेहतर रहा।
उन्होंने कहा, विकेट कुछ अलग था। हम काफी खुश हैं क्योंकि हमने जो अभ्यास में किया उसे अप्लाई कर सके। ड्वेन ब्रावो से सीखना काफी अच्छा रहा।
आईएएनएस
Created On :   1 Oct 2021 12:00 PM IST
Next Story