राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती, पिछली हार का बदला लेगी धोनी ब्रिगेड या चेन्नई पर जीत का चौका लगाएगी संजू की सेना, इस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 37वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले टेबल टॉपर्स की इस जंग में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सुपर किंग्स की टीम इसी सीजन में रॉयल्स के हाथों घर में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं अपने होम ग्राउंड पर खेल रही रॉयल्स की नजर चार बार की चैम्पियन चेन्नई पर जीत का चौका लगाने पर होगी।
घर में मिली हार का बदला लेना चाहेगी चेन्नई
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस नए सीजन की शुरुआत भी शानदार की है। टीम ने टूर्नामेंट के ओपनिंग एनकाउंटर में मिली हार के बाद छह मैचों में से पांच में जीत हासिल की। लेकिन इस बीच जिस एक मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही था। इसलिए अब टूर्नामेंट के दूसरे फेस में सुपर किंग्स की टीम रॉयल्स पर जीत हासिल कर प्लेऑफ की दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी।
चेन्नई पर जीत का चौका लगाना चाहेगी रॉयल्स
पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली रॉयल्स की टीम सात मैचों में चार जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की जंग में शामिल है। इस चार जीत में एक जीत चेन्नई के गढ़ चेपॉक पर भी था। अब सीजन के दूसरे फेस में भी राजस्थान की टीम चेन्नई को हराकर उनके खिलाफ जीत का चौका लगाना चाहेगी क्योंकि रॉयल्स की टीम ने पिछले तीन आईपीएल मैचों में चेन्नई को धूल चटाई है।
रॉयल्स पर भारी सुपर किंग्स के शेर
चेन्नई के सुपर किंग्स और राजस्थान के रॉयल्स की राइवलरी बहुत पुरानी है। आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान ने फाइनल मुकाबले में चेन्नई को हराकर ही खिताब पर कब्जा जमाया था। लेकिन अगर ओवरऑल रिकॉर्ड्स पर नजर डाले तो यहां चेन्नई की टीम राजस्थान पर भारी नजर आती है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 15 में चेन्नई ने बाजी मारी है, जबकि 12 में राजस्थान को जीत मिली है।
नए सीजन में बदली नजर आई जयपुर की पिच
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाले यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। जयपुर की पिच पहले से ही गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस सीजन भी यहां गेंदबाजों के लिए बहुत अधिक मदद उपलब्ध है। इसलिए दो मजबूत टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पाडिकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- अब्दुल बसित, आकाश वाशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, केएम आसिफ।
चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।
Created On :   27 April 2023 2:52 PM IST