फुटबॉल: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नेमार ने दान किए 10 लाख डॉलर

Brazilian footballer jr Neymar donates $1 million to fight coronavirus
फुटबॉल: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नेमार ने दान किए 10 लाख डॉलर
फुटबॉल: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नेमार ने दान किए 10 लाख डॉलर

डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के स्टार स्ट्राइकर और विश्व के सबसे महंगे फुटबालर नेमार ने ब्राजील में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में 10 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 7.6 करोड़ रुपए का दान दिया है। ब्राजील की टीवी नेटवर्क एसबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार द्वारा दिया गया यह दान संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) और टेलीविजन प्रसारणकर्ता लुसियानो हक द्वारा जारी अभियान को दिया गया है।

नेमार के टीम प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, हम कभी दान और राशि के बारे में बात नहीं करते हैं। इस अभियान को ब्राजील के विश्व चैंपियन सर्फर ग्रैबियल मेडिना और अन्य ब्राजील की मशहूर हस्तियां समर्थन कर रही हैं। ब्राजील में कोरोनावायरस के अब तक 9000 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 359 लोगों की मौत हो चुकी है।

Created On :   4 April 2020 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story