भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

Big blow to Indian team, Jasprit Bumrah ruled out of entire Test series against Australia
भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
हाईलाइट
  • जसप्रीत बुमराह बीते पांच महीने से पीठ की चोट से जूझ रहे थे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। इस हाई वोल्टेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने मैच के शुरुआती दो दिनों में ही मेहमान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है। लेकिन मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। सीरीज के तीसरे मुकाबले से वापसी करने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। 

पूरी सीरीज से बाहर हुए बुमराह 

पिछले साल सितंबर में बैक इंजरी का शिकार होने वाले जसप्रीत बुमराह अपनी चोट से उबर चुके हैं। पहले कहा गया था कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले से वापसी करेंगे। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, बुमराह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बुमराह वापसी करेंगे। टेलीग्राफ के सूत्र ने लिखा कि, "बुमराह ने इस समय एनसीए में अच्छी लय में गेंदबाजी शुरू कर दी है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दिनों उन्हें कोई जकड़न नहीं लग रही है। यह उनके लिए सबसे अच्छी बात है।"

टेलीग्राफ के सूत्रों ने बताया कि, बुमराह अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं। वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं और उन्होंने बॉलिंग भी शुरु कर दी है। लेकिन भारतीय मैनेजमेंट अपने स्टार गेंदबाज को दोबारा से चोटिल नहीं करना चाहता है क्योंकि आने वाले समय में बहुत बड़े टूर्नामेंट्स होने वाले हैं। जिसके लिए बुमराह का फिट होना भारतीय टीम के लिए बेहद जरुरी है। यहीं वजह से है कि उन्हें फिट होने के बावजूद भी टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। 

सितंबर से चोटिल हैं बुमराह 

जसप्रीत बुमराह बीते पांच महीने से पीठ की चोट से जूझ रहे थे। अगस्त महीने में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद बुमराह को आराम दिया गया। इस दौरान उन्हें चोट लग गई और बुमराह एशिया कप से बाहर हो गए। इसके बाद बुमराह ने सितंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की लेकिन दो मुकाबले खेलने के बाद उन्हें बैक इंजरी हो गई। जिसकी वजह से बुमराह ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए। अब पांच महीने के लंबे इंतजार के बाद बुमराह चोट से उबरकर मैदान पर वापसी करने वाले थे। लेकिन वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है।  
 

Created On :   10 Feb 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story