दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है ये खतरनाक गेंदबाज!

Big blow to Delhi Capitals, this dangerous bowler can be out of the IPL!
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है ये खतरनाक गेंदबाज!
आईपीएल 2022 दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है ये खतरनाक गेंदबाज!
हाईलाइट
  • एनरिक नॉर्खिया चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 26 मार्च को होने जा रही है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बहुत से विदेशी खिलाड़ियों भारत पहुंच चुके है। 63 दिन चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी घरेलू लीग में 10 टीमें कुल 75 मैच खेलेंगी। लेकिन, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीमों को झटके लगने शुरू हो गए है। लीग में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही दिल्ली कैपिटल्स उनमे से एक है। 

दरअसल, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। नॉर्खिया दिल्ली की रीढ़ माने जाते है, अपनी खतरनाक गेंदबाजी से उन्होंने अकेले ही दिल्ली को कई मैच जिताए है। एनरिक नॉर्खिया का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने 24 मैच में 8 की इकॉनमी से 34 विकेट लिए हैं।

एनरिक नॉर्खिया को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.5 करोड़ में रिटेन किया था। नॉर्खिया सहित दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और पृथ्वी शॉ शामिल थे। 

साउथ अफ्रीका बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी के सदस्य विक्टर ने बयान दिया है कि एनरिक नॉर्खिया आईपीएल का शुरुआती हिस्सा या फिर पूरा टूर्नामेंट ही मिस कर सकते हैं। 

साउथ अफ्रीका बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि नॉर्खिया के लिए इस बार आईपीएल में हिस्सा लेना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि वह नवंबर से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, ऐसे में वह कब मैदान पर वापसी करेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मेडिकल टीम जबतक कोई फैसला नहीं करती है, तबतक कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

आपको बता दे आईपीएल से पहले बांग्लादेश साउथ अफ्रीका के दौरे पर आ रही है, जहां वह मेजबानों से तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेंगी और इस सीरीज के लिए कई ऐसे प्लेयर्स का सिलेक्शन हुआ है, जिन्हें आईपीएल में हिस्सा लेना है। यही वजह है कि साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी शुरूआती कुछ मैच छोड़ सकते है। एनरिक नॉर्खिया का चयन इस सीरीज के लिए भी नहीं हुआ है। 

Created On :   9 March 2022 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story