लीग के बीच में बीसीसीआई ने जारी की एडवाइजरी, क्या फिर से कोरोना डालेगा बीच टूर्नामेंट में खलल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल का 16वां सीजन शुरु हो चुका है। आईपीएल का यह नया सीजन देश दस अलग-अलग शहरों में खेला जा रहा है। लेकिन टूर्नामेंट के बीच में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। देशभर में कोविड-19 के हजारों केस सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
बीसीसीआई ने दी खिलाड़ियों को सतर्क रहने की सलाह
हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइड के अनुसार गुरुवार 6 अप्रैल को देश भर में कोविड के कुल 25 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इंडिया टूडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल का मौजूदा सीजन खेल रहे खिलाड़ियों के लिए एडवाजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि, देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए खिलाड़ियों को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। सरकार की ओर से जो भी गाइडलाइन्स जारी की जाएगी हम उन्हें फॉलो करेंगे।
बीच सीजन टूर्नामेंट यूएई में हुआ था शिफ्ट
बता दें कि, इससे पहले साल 2021 में भी कोरोना की वजह से आईपीएल को बीच सीजन में ही रोकना पड़ा था। जिसके बाद टूर्नामेंट के शेष मुकाबलों को भारत से शिफ्ट करके यूएई में कराया गया था। हालांकि, पिछली बार मौजूदा समय की तुलना में कोरोना का प्रभाव बहुत अधिक था।
बेरंग नजर आ रहा है आईपीएल का नया सीजन
आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक कुल 8 मुकाबले खेल जा चुके हैं। सभी दस टीमों ने कम से कम एक मैच खेल लिए हैं। लेकिन बावजूद इसके आईपीएल के इस नए सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। हालांकि कई मुकाबले आखिरी ओवर तक गए लेकिन उन मुकाबलों में भी कोई बहुत अधिक रोमांच नहीं नजर आया। जबकि कई मुकाबलों में तो टीमों ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। इसकी बहुत बड़ी वजह कई विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति और कई खिलाड़ियों का चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होना है। अब देखना होगा कि दूसरे हफ्ते में सभी विदेशी खिलाड़ियों के उपलब्ध होने के बाद टूर्नामेंट की रौनक वापस आती है या फिर नहीं।
Created On :   6 April 2023 5:50 PM IST