सीरीज से BCCI को होगा तीन गुना ज्यादा फायदा! मीडिया राइट्स खरीदने Star-Sony समेत कई धुरंधर मैदान में

IPL 2022: BCCI can get three times profit, Star-Sony in the race for rights
सीरीज से BCCI को होगा तीन गुना ज्यादा फायदा! मीडिया राइट्स खरीदने Star-Sony समेत कई धुरंधर मैदान में
आईपीएल में 'धनाधन' बरसात सीरीज से BCCI को होगा तीन गुना ज्यादा फायदा! मीडिया राइट्स खरीदने Star-Sony समेत कई धुरंधर मैदान में
हाईलाइट
  • BCCI जल्द ही मीडिया राइट्स के लिए टेंडर रिलीज करने जा रहा है

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर मंच सजना शुरू हो गया है। विश्व की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग के सीजन 15 में बहुत कुछ नया होने वाला है। लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें पहली बार मैदान में उतरेंगी। 12 और 13 फरवरी को 590 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे। तकरीबन दस टीमें पूरी तरह से नए चेहरों के साथ नजर आ सकती हैं। इसके अलावा BCCI जल्द ही मीडिया राइट्स के लिए टेंडर रिलीज करने जा रहा है। इस बार पहले से तीन गुना कमाई की संभावना जताई जा रही है। 

बीसीसीआई आईपीएल के टेलीविजन और डिजिटल प्रसारण अधिकारों को चार साल के लिए बेचेगा। 2023 और 2027 के बीच मार्च के अंतिम सप्ताह में होने वाली ई-नीलामी के माध्यम से निविदा का आमंत्रण (आईटीटी) 10 फरवरी से पहले मंगाया जा सकता है। ई-नीलामी आईटीटी जारी होने के 45 दिनों के भीतर आयोजित की जाएगी।

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI आईपीएल सीजन 15 से पहले मीडिया अधिकारों के अनुबंध से एक अप्रत्याशित लाभ की उम्मीद कर रहा है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी स्टार नेटवर्क, रिलायंस-वायाकॉम जैसे कई नेटवर्क आईपीएल मीडिया अधिकार पाने के लिए मैदान में हैं। 

तीन गुना तक हो सकता है लाभ 

इस बार अनुंबध से BCCI को तीन गुना तक फायदा हो सकता है। अभी तक ये राइट्स स्टार इंडिया के पास थे। स्टार इंडिया ने साल 2018-2022 के आयोजन के मीडिया राइट्स 16,347 करोड़ में खरीदे थे। स्टार इंडिया से पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पास दस साल तक 8,200 करोड़ के साथ मीडिया अधिकार थे। 

2018 में जब स्टार इंडिया ने मीडिया अधिकार खरीदे थे तो, तो यह लगभग दोगुना हो गया। बीसीसीआई को अब उम्मीद है कि 2023-27 सीजन में यह राशि तीन गुना हो जाएगी। 

45,000 तक लाभ होने की उम्मीद 

अनुमान यह लगाया जा रहा है कि आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री से होने वाला लाभ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की 35,000 करोड़ रुपये की भविष्यवाणी से कहीं अधिक हो सकता है। इनसाइड स्पोर्ट ने बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से कहा है कि बोर्ड आईपीएल राइट्स के नए सीजन की बिक्री से बंपर कमाई करने के लिए तैयार है। अगर यह 40,000 से 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाए तो आश्चर्यचकित न हों। 


 

Created On :   2 Feb 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story