भारत के खिलाफ टी20 तक चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज वलाएमिंक
- सीरीज की शुरूआत 21 सितंबर को पहले वनडे मुकाबले से होगी
डिजिटल डेस्क, मकाय। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज टायला वलाएमिंक भारतीय महिला टीम के खिलाफ टी20 सीरीज तक चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। मुख्य कोच मैथ्यू मोट ने इसकी जानकारी दी। मोट ने इस बात की पुष्टि की है कि वलाएमिंक जो पिछले साल टी20 विश्व कप में शामिल नहीं हुई थी उन्हें विक्टोरिया में प्री सीजन के दौरान चोट लगी।
वलाएमिंक ने मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर के दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। मोट ने कहा, इस वक्त वलाएमिंक पर विचार नहीं किया जाएगा। वह टूर्नामेंट के आखिरी छोर में टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकती है।
विक्टोरिया में बिल्ड-अप के दौरान उनको कुछ दिक्कतें हुई और यह कुछ ऐसा है जिस पर हम नजर रख रहे हैं। हम जानते हैं कि जब वह खेलती हैं तो उसका क्या प्रभाव हो सकता है।
वलाएमिंक की अनुपस्थिति का मतलब है कि वह भारत के खिलाफ 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होने वाले गुलाबी गेंद टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मल्टी फॉर्मेट सीरीज की शुरूआत 21 सितंबर को पहले वनडे मुकाबले से होगी।
आईएएनएस
Created On :   16 Sept 2021 5:30 PM IST