World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रनों से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रनों से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी
हाईलाइट
  • ICC वर्ल्ड कप के 32वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया
  • इंग्लैंड की टीम 44.4 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए थे

डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वर्ल्ड कप के 32वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया है। लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.4 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 100 रनों की पारी खेली। उन्हें उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। इस जीत का साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।

स्कोरकार्ड : ऑस्ट्रेलिया

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
एरॉन फिंच कै वोक्स बो. आर्चर 100 116 11 2
डेविड वॉर्नर कै. रूट बो. मोइन 53 61 6 0
उस्मान ख्वाजा बो. स्टोक्स 23 29 1 0
स्टीव स्मिथ कै. आर्चर बो. वोक्स 38 34 5 0
ग्लेन मैक्सवेल कै. बटलर बो. वुड 12 8 1 1
मार्क्स स्टोइनिस रनआउट (बेयरस्टो/रशीद/बटलर) 8 15 1 0
एलेक्स केरी नाबाद 38 27 5 0
पैट कमिंस कै. बटलर बो. वोक्स 1 4 0 0
मिशेल स्टार्क नाबाद 4 6 0 0

रन : 285/7, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 8.

विकेट पतन : 123/1, 173/2, 185/3, 213/4, 228/5, 250/6, 259/7.

गेंदबाजी : क्रिस वोक्स: 10-0-46-2, जोफ्रा आर्चर: 9-0-56-1, मार्क वुड: 9-0-59-1, बेन स्टोक्स: 6-0-29-1, मोइन अली: 6-0-42-1, आदिल रशीद: 10-0-49-0.

 

स्कोरकार्ड : इंग्लैंड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
जेम्स विंस बो. बेहरेनडॉर्फ 0 2 0 0
जॉनी बेयरस्टो कै. कमिंस बो. बेहरेनडॉर्फ 27 39 5 0
जो रूट एलबीडबल्यू बो. स्टार्क 8 9 2 0
इयॉन मॉर्गन कै. कमिंस बो, स्टार्क 4 7 1 0
बेन स्टोक्स बो. स्टार्क 89 115 8 2
जोस बटलर कै. ख्वाजा बो. बेहरेनडॉर्फ 25 27 2 0
क्रिस वोक्स कै. फिंच बो. बेहरेनडॉर्फ 26 34 2 0
मोइन अली कै. केरी बो. बेहरेनडॉर्फ 6 9 1 0
आदिल रशीद कै. स्टोइनिस बो. स्टार्क 25 20 3 1
जोफ्रा आर्चर कै. वॉर्नर बो. बेहरेनडॉर्फ 1 2 0 0
मार्क वुड नाबाद 1 2 0 0

रन : 221/10, ओवर : 44.4, एक्स्ट्रा : 9.

विकेट पतन : 0/1, 15/2, 26/3, 53/4, 124/5, 177/6, 189/7, 202/8, 211/9, 221/10.

गेंदबाजी : जेसन बेहरेनडॉर्फ: 10-0-44-5, मिशेल स्टार्क: 8.4-1-43-4, पैट कमिंस: 8--1-41-0, नाथन लियोन: 9-0-43-0, मार्क्स स्टोइनिस: 7-0-29-1, ग्लेन मैक्सवेल: 2-0-15-0.

 

टीमें:
ऑस्ट्रेलिया : 
एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

Created On :   25 Jun 2019 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story