भारत-पाक मैच में कैच छोड़ने वाले अर्शदीप पर फैन्स के शर्मसार करने वाले रिएक्शन, विकिपीडिया पर बताया खालिस्तानी, सरकार ने दिए जांच के आदेश

Arshdeep Singh was told Khalistani on the Wikipedia page, the government ordered an inquiry
भारत-पाक मैच में कैच छोड़ने वाले अर्शदीप पर फैन्स के शर्मसार करने वाले रिएक्शन, विकिपीडिया पर बताया खालिस्तानी, सरकार ने दिए जांच के आदेश
ये कैसी नाराजगी? भारत-पाक मैच में कैच छोड़ने वाले अर्शदीप पर फैन्स के शर्मसार करने वाले रिएक्शन, विकिपीडिया पर बताया खालिस्तानी, सरकार ने दिए जांच के आदेश
हाईलाइट
  • मैच के तुरंत बाद से ही अर्शदीप सिंह की आलोचना शुरू हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के सुपर-4 का हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया, जहां पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दी। इस दौरान मैच के अहम पड़ाव पर युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह से कैच छूट गया था, लेकिन शायद इस देश में यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनना चाहिए था, जितना शायद कुछ आपत्तिजनक तत्वों के साथ-साथ अपने आपको एक्सपर्ट्स कहने वालों ने बना दिया है। सोशल मीडिया पर 23 वर्षीय अर्शदीप आलोचना का सामना कर रहे है और हद तो तब हो गई जब इसे एक प्रोपोगेंडा के तहत उठाने के लिए अर्शदीप को खालिस्तानी समर्थक बताया गया। 

जानकारी के मुताबिक, विकिपीडिया पर अर्शदीप सिंह के पेज के साथ छेड़छाड की गई है, जहां ‘खालिस्तानी’ संगठन से जोड़ा गया है। इस मामले को लेकर भारत सरकार भी एक्टिव हो गई है, जहां आईटी मंत्रालय द्वारा विकिपीडिया को नोटिस भेजा गया है। आईटी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, "अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर खालिस्तान के समर्थन में होने का दावा कर दिया गया है, जो भारत में माहौल को बिगाड़ सकता है, साथ भी अर्शदीप सिंह के परिवार की सुरक्षा के लिए भी यह खतरा हो सकता है।"

arshdeep

बता दें, रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिला। इस बीच पाकिस्तान की पारी के 17वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर अर्शदीप सिंह से आसिफ अली का एक आसान-सा कैच छूट गया। आसिफ अली ने इसके अगले ही ओवर में  ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत से मैच छीन लिया था। 

मैच के तुरंत बाद से ही अर्शदीप सिंह की आलोचना शुरू हुई और सोशल मीडिया पर भी वह बहुत कड़ी ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय टीम  पूरी तरह से अर्शदीप सिंह के साथ है। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "कोई भी गलती होना मैच का हिस्सा है, आप ऐसी गलतियों से सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। हमारी टीम का माहौल काफी बेहतर है, सभी सीनियर्स जूनियर प्लेयर्स के साथ हैं।"

ऐसा रहा अर्शदीप का प्रदर्शन 

अगर इस कैच को छोड़ दें, तो अर्शदीप का मैच में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट चटकाया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी और उस ओवर को लेकर अर्शदीप ही आए थे, जिन्होंने आसान लग रही जीत को फिर से रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया था और पाक की टीम 5वीं बॉल पर मैच निकालने में कामयाब हो पाई थी।   

Created On :   5 Sept 2022 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story