मध्य और डेथ ओवरों में हो सकता अर्शदीप का इस्तेमाल

Arshdeep can be used in middle and death overs: Saba Karim
मध्य और डेथ ओवरों में हो सकता अर्शदीप का इस्तेमाल
सबा करीम मध्य और डेथ ओवरों में हो सकता अर्शदीप का इस्तेमाल
हाईलाइट
  • मध्य और डेथ ओवरों में हो सकता अर्शदीप का इस्तेमाल: सबा करीम

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत की मिली जुली गेंदबाजी के बावजूद पूर्व भारतीय विकेटकीपर और चयनकर्ता रह चुके सबा करीम का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान आराम लेने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दक्षिण अफ्ऱीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जरूर खिलाया जाना चाहिए ताकि भारत टी20 विश्व कप के लिए अपनी योजनाओं को पूरी तरह तैयार कर सके।

सबा ने स्पोर्ट्स18 के कार्यक्रम स्पोर्ट्स ओवर द टॉप में बात करते हुए कहा, कभी कभी हम उम्मीद रखते हैं कि कोई गेंदबाज हमेशा हर टी20 मैच में अच्छा करेंगे लेकिन यह संभव नहीं है। टी20 प्रारूप अनिश्च्चितता से भरा है और ऐसे में आप एक दिन बढ़िया गेंदबाजी करेंगे तो अगले दिन बल्लेबाज आप पर प्रहार कर करके आपके विश्लेषण बिगाड़ सकता है। जो जरूरी है वह है कि आप अपने कौशल और क्षमता पर भरोसा बनाए रखें।

सबा ने बुधवार से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्ऱीका सीरीज में अर्शदीप को खिलाए जाने पर भी बात की। उनके अनुसार भारत को अपनी गेंदबाजी क्रम को अगले महीने होने वाली विश्व कप से पहले सुनिश्चित कर लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, जसप्रीत बुमराह एकादश में लौट चुके हैं और अक्षर पटेल पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

अर्शदीप को आप शामिल करके मिडिल और आखिरी ओवरों के लिए बचा सकते हैं। यह एक बड़ी संभावना है। विश्व कप में आप को एक ऐसा गेंदबाज चाहिए जो आपके लिए हर मैच में डेथ ओवर में कारगर साबित हो।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Sept 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story