भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका, जडेजा के बाद बूम-बूम हुए वर्ल्ड कप से बाहर

Another big blow to the Indian team, Jadejas boom-boom out of the World Cup
भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका, जडेजा के बाद बूम-बूम हुए वर्ल्ड कप से बाहर
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका, जडेजा के बाद बूम-बूम हुए वर्ल्ड कप से बाहर
हाईलाइट
  • रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते पहले ही बाहर हो चुके है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते स्क्वाड से बाहर हो गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारत के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते पहले ही बाहर हो चुके है। 

ठीक होने में 4 से 6 हफ्ते लगेंगे

जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच भी नहीं खेल पाए थे। प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने कमर दर्द की शिकायत की थी, लेकिन अब सामने आया है की यह तकलीफ ज्यादा गंभीर है और एक फ्रैक्चर भी हो सकती है, यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह को करीब 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। 

किसको मिलेगा मौका 

जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि उनकी जगह टीम में किसे शामिल किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल दीपक चाहर और मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप की स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। इन दोनों में से किसी एक को मुख्य टीम में शामिल किया जाएगा। आईसीसी के नियम के मुताबिक 15 अक्टूबर तक टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की मुख्य टीम में बदलाव कर सकती है। उधर, मोहम्मद शमी भी हाल ही में कोरोना की चपेट में आ गए थे। 

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Created On :   29 Sept 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story