पंजाब के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले आंद्रे रसेल की वाइफ है बेहद खूबसूरत, यूं शुरू हुआ प्यार का सिलसिला
![Andre Russells wife, who played a fireworks innings against Punjab, is very beautiful, you started the process of love Andre Russells wife, who played a fireworks innings against Punjab, is very beautiful, you started the process of love](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/04/andre-russells-wife-who-played-a-fireworks-innings-against-punjab-is-very-beautiful-you-started-the-process-of-love1_730X365.jpg)
- उनकी बेटी का नाम आलिया रसेल है।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कैरिबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेली। कोलकाता नाईट राईडर्स की ओर से खेलते हुए आंद्रे रसेल ने महज 31 गेंदों में 70 रन बनाए। रसेल की इसी पारी के दम केकेआर ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी।
बता दें जहां आंद्रे रसेल मैदान में अपनी धुंआधार बेटिंग के लिए जाने जाते है वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नि भी सोशल मीडिया में काफी मशहूर है। उनकी पत्नी जैसिम लॉरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अपनी बोल्ड तस्वीरों के साथ फैन्स का ध्यान खींचती हैं। जैसिम मॉडिलंग करती हैं। उनका जन्म अमेरिका के मियामी में हुआ था।
रसेल और जैसिम लॉरा ने काफी समय तक एक दूसरे के साथ वक्त बिताने के बाद 2014 में सगाई की थी। सगाई के दो साल बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी। जेसिम और रसेल की एक बेटी है जिसका जन्म 2020 में हुआ था। उनकी बेटी का नाम आलिया रसेल है।
जैसिम लॉरा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 4 लाख के करीब है। वह लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है।दोनों की ही यह जोडी फिटनेस के मामले में अपना काफी ध्यान रखती है।
मां बनने के बाद भी जैसिम ने अपने आप को काफी फिट रखा है। जैसिम को पार्टी करने,घूमने और शापिंग का काफी शौक है।
रसेल ने एक बार अपने जन्मदिन पर खुलासा किया था कि वह खेल के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर पाते है उसके पीछे उनकी पत्नी का दबाव है। दोनों ही एक दूसरे का काफी ख्याल रखते है।
सभी फोटो क्रेडिट(इंस्टाग्राम)
Created On :   2 April 2022 4:10 PM IST