एक अविश्वसनीय कैच, लेकिन बल्लेबाज रहा नॉट-आउट 

An incredible catch, but the batsman remained not out
एक अविश्वसनीय कैच, लेकिन बल्लेबाज रहा नॉट-आउट 
आईपीएल 2022 एक अविश्वसनीय कैच, लेकिन बल्लेबाज रहा नॉट-आउट 
हाईलाइट
  • लिविंगस्टोन को पंजाब की फ्रैंचाइजी ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पॉवरप्ले में ही दो विकेट गवां दिए। लेकिन उसके बाद पिछले मैच चेन्नई के खिलाफ तबाही मचाने वाले लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। 

 इस बीच लिविंगस्टोन को एक जीवनदान मिला। लिविंगस्टोन ने एक शॉट खेला और गुजरात के कप्तान हार्दिक ने बॉउंड्री लाइन पर उसे कैच में तब्दील कर लिया। लेकिन रीप्ले में पाया गया की बॉल को रिलीज करते वक्त हार्दिक का पैर बॉउंड्री को टच कर गया थे, इसलिए इसे छक्का घोषित किया गया। 

लेकिन सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ हो रही है। 

चेन्नई पर भारी पड़े थे लिविंगस्टोन 

लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से धूल चटा दी थी। लिविंगस्टोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और फिर चेन्नई के दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। 

अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े थे और दूसरी पारी में अपनी ही गेंद पर ड्वेन ब्रावो का एक जबरदस्त कैच भी लपका था। 

बता दे लियाम लिविंगस्टोन को मेगा ऑक्शन में पंजाब की फ्रैंचाइजी ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। 
 

Created On :   8 April 2022 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story