एक अविश्वसनीय कैच, लेकिन बल्लेबाज रहा नॉट-आउट
- लिविंगस्टोन को पंजाब की फ्रैंचाइजी ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पॉवरप्ले में ही दो विकेट गवां दिए। लेकिन उसके बाद पिछले मैच चेन्नई के खिलाफ तबाही मचाने वाले लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।
इस बीच लिविंगस्टोन को एक जीवनदान मिला। लिविंगस्टोन ने एक शॉट खेला और गुजरात के कप्तान हार्दिक ने बॉउंड्री लाइन पर उसे कैच में तब्दील कर लिया। लेकिन रीप्ले में पाया गया की बॉल को रिलीज करते वक्त हार्दिक का पैर बॉउंड्री को टच कर गया थे, इसलिए इसे छक्का घोषित किया गया।
A great effort from Hardik Pandya but Liam Livingstone survives #PBKSvsGT #IPL2022 pic.twitter.com/AybeKwrgW7
— Wisden India (@WisdenIndia) April 8, 2022
लेकिन सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ हो रही है।
चेन्नई पर भारी पड़े थे लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से धूल चटा दी थी। लिविंगस्टोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और फिर चेन्नई के दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े थे और दूसरी पारी में अपनी ही गेंद पर ड्वेन ब्रावो का एक जबरदस्त कैच भी लपका था।
Extraordinary catch Livingston pic.twitter.com/r2tNPV8Yud
— (@superking1814) April 3, 2022
बता दे लियाम लिविंगस्टोन को मेगा ऑक्शन में पंजाब की फ्रैंचाइजी ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Created On :   8 April 2022 9:17 PM IST