अलजारी जोसफ का कहर, विंडीज ने जिम्बाब्वे को हराकर उम्मीदें कायम रखीं

Alzarri Josephs havoc, Windies keep hopes alive after beating Zimbabwe
अलजारी जोसफ का कहर, विंडीज ने जिम्बाब्वे को हराकर उम्मीदें कायम रखीं
तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ का कहर, विंडीज ने जिम्बाब्वे को हराकर उम्मीदें कायम रखीं
हाईलाइट
  • अलजारी जोसफ का कहर
  • विंडीज ने जिम्बाब्वे को हराकर उम्मीदें कायम रखीं

डिजिटल डेस्क, होबार्ट। तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ (16 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने जिम्बाब्वे को टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग के ग्रुप बी मुकाबले में बुधवार को 31 रन से हराकर सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 153 रन बनाये और फिर जोसफ की घातक गेंदबाजी से जिम्बाब्वे को 18.2 ओवर में 122 रन पर समेटकर दो मैचों में अपनी पहली जीत हासिल की।

वेस्ट इंडीज को अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड से 42 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रन से हराया था। विंडीज के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था जिसमें उसने बेहतर वापसी करते हुए जीत हासिल की। जोसफ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

विंडीज की पारी में ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंदों पर 45 रन, रोवमन पॉवेल ने 21 गेंदों में 28 रन और पुछल्ले बल्लेबाज अकील हुसैन ने 18 गेंदों में 23 रन बनाये। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने 17 अतिरिक्त रन भी दिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 रन की ठोस शुरूआत के बाद जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गयी और उसने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोये। ल्यूक जॉन्गवे ने 22 गेंदों में सर्वाधिक 29 रन बनाये जबकि ओपनर वेस्ले मधेवीरे ने 27 रन का योगदान दिया। रायन बर्ल ने 17 और सिकंदर रजा ने 14 रन बनाये।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Oct 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story