अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ पर खत्म, पांचवें दिन कंगारू बल्लेबाजों ने दिखाया दम

Ahmedabad Test ended in a draw, Kangaroo batsmen showed their strength on the fifth day
अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ पर खत्म, पांचवें दिन कंगारू बल्लेबाजों ने दिखाया दम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ पर खत्म, पांचवें दिन कंगारू बल्लेबाजों ने दिखाया दम
हाईलाइट
  • दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने 90 रनों की पारी खेली

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा के 180 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 480 रनों का बढ़ा टोटल हासिल किया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी विराट कोहली के 186 रनों की पारी के दम पर 571 रनों विशाल स्कोर बनाया और पहली पारी में 91 रनों की बढ़त हासिल की। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में महज दो विकेट गंवाकर 175 रन बना लिए। पांचवें दिन के आखिरी सेशन में दोनों टीमों की सहमती से मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। लेकिन बावजूद इसके भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमाया और लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई। 

पांचवें दिन चमके हेड और मार्नस

मैच के चौथे दिन 88 रनों से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांचवें दिन कमाल की बल्लेबाजी दिखाई। मैथ्यू कुह्नमैन के आउट होने के बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों को एक-एक विकेट लिए तरसा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने 139 रनों की शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 150 रनों के पार पहुंचाया और हार के खतरे से बाहर निकाल लिया। लेकिन टी से पहले अपने शतक के करीब पहुंच चुके ट्रैविस हेड अक्षर पटेल की गेंद पर 90 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दिन के आखिरी सेशन में मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ करीब 20 ओवरों की बल्लेबाजी कर मुकाबले को ड्रॉ करवाया। मार्नस लाबुशेन ने 63 और स्टीव स्मिथ ने 10 रनों की नाबाद पारी खेली। 

एक-एक विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज 

इस पूरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना दबदबा बनाने वाले भारतीय गेंद अहमदाबाद टेस्ट के पांचवें दिन एक-एक विकेट लिए तरसते दिखाई दिए। स्पिन तिकड़ी अश्विन, जडेजा और अक्षर की फिरकी भी पांचवें दिन काम नहीं आई। तीनों गेंदबाजों ने क्रमश: 24, 20 और 19 ओवरों की गेंदबाजी की लेकिन केवल दो विकेट हासिल कर सके। शुरुआती दो मैचों में कहर ढाने वाले जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला। जबकि अश्विन और अक्षर ने एक-एक विकेट चटकाए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी। 

ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी, नाथन लायन। 

Created On :   13 March 2023 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story