दो साल बाद फिर बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, बूम-बूम की बराबरी मे कोई भी नहीं

After two years, the worlds number-1 bowler again, no one is equal to boom-boom
दो साल बाद फिर बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, बूम-बूम की बराबरी मे कोई भी नहीं
बुमराह का बोलबाला दो साल बाद फिर बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, बूम-बूम की बराबरी मे कोई भी नहीं

डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन से दो सालों बाद एक बार फिर से वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में सभी को पीछे छोड़ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बुमराह ने पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच पायदान की छलांग लगाकर दो सालों बाद एक बार फिर नंबर-1 गेंदबाज बन गए है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में केवल 19 रन देकर 6 विकेट चटकाने वाले बुमराह ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए 718 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर कब्जा किया। 

जसप्रीत बुमराह ने दो सालों बाद एक बार फिर से यह मुकाम हासिल किया है, इससे पहले साल 2018 से 2020 तक बुमराह 730 दिनों तक पहले पायदान पर काबिज थे। फरवरी 2020 में ट्रेंट बोल्ट ने ही उन्हें पहले पायदान से हटाया था। जिसके बाद बुमराह सबसे ज्यादा 730 दिनो तक पहले पायदान पर रहने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। वनडे में नंबर वन गेंदबाज के साथ बुमराह टी-20 के भी नंबर वन गेंदबाज रह चुके है और साथ ही बुमराह फिलहाल टेस्ट रैंकिग मे तीसरे पायदान पर काबिज हैं, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिग है। 

बूम-बूम जैसा कोई नही 

साल 2016 में डेब्यू करने वाले बुमराह ने साल दर साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कद को बढ़ाया है। अपने डेब्यू के पांच सालों बाद बुमराह की गिनती आज विश्व के सर्वोच्च गेदबाजों में की जाती है। बुमराह किसी एक फार्मेट मे नही बल्कि तीनों फार्मेट मे अपनी गेंदबाजी से विश्व भर के बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। 

मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों की बात की जाए तो उनमें जेम्स एंडरसन, पैट कमिंस, शाहीन आफरीदी जैसे गेंदबाज शामिल है लेकिन फिलहाल कोई भी गेंदबाज बुमराह की तरह तीनों ही फार्मेट मे एक समान प्रदर्शन करने मे असर्मथ है। हालांकि, पैट कमिंस और शाहीन आफरीदी जैसे गेंदबाज उन्हें कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रहे है लेकिेन फिलहाल बुमराह को टक्कर देने वाला कोई भी गेंदबाज नजर नही आ रहा है। 

अपने पांच सालों के करियर में बुमराह ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों मे 128 विकेट, 71 वनडे मैचों मे 119 विकेट और 58 टी-20 मैचों मे 69 विकेट हासिल किए है। फिलहाल बुमराह ना केवल भारत बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाजों में शामिल है। 

Created On :   13 July 2022 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story