अफगानिस्तान के नबी ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

Afghanistan all-rounder Mohammad Nabi set to retire from Test cricket
अफगानिस्तान के नबी ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
अफगानिस्तान के नबी ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
हाईलाइट
  • मोहम्मद नबी बांग्लादेश के खिलाफ यहां जारी टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे
  • मौजूदा टेस्ट मैच सहित 34 वर्षीय नबी ने अब तक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं

डिजिटल डेस्क, चटगांव (बांग्लादेश)। अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बांग्लादेश के खिलाफ यहां जारी टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।क्रिकबज ने अफगानिस्तान टीम के मैनेजर नाजिम जार अब्दुर्रहीमजाई के हवाले से बताया, हां नबी इस टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि नबी ने यह फैसला अपने वनडे और टी-20 करियर को लम्बा खींचने के लिए लिया है। मौजूदा टेस्ट मैच सहित 34 वर्षीय नबी ने अबतक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं।

अफगानिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है क्योंकि यह टूर्नामेंट केवल शीर्ष नौ पूर्ण सदस्य देशों के लिए है। इसके तहत दो वर्षो में 27 द्विपक्षीय सीरीज में कुल 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। यह टेस्ट मैच 27 नवंबर से देहरादून में खेला जाएगा।

दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ-स्पिनर नबी सीमित ओवर के प्रारूप में विशेष रूप से टी-20 में एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान टीम का एक प्रमुख हिस्सा होंगे। अगला टी-20 विश्व कप आस्ट्रेलिया में होगा।

Created On :   6 Sept 2019 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story