भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी, विराट बोले- ऐसा बर्ताव बिल्कुल भी स्वीकार नहीं, ICC ने भी नाराजगी जताई

Absolute Peak of Rowdy Behaviour says Virat Kohli on Racial Abuse against Team India
भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी, विराट बोले- ऐसा बर्ताव बिल्कुल भी स्वीकार नहीं, ICC ने भी नाराजगी जताई
भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी, विराट बोले- ऐसा बर्ताव बिल्कुल भी स्वीकार नहीं, ICC ने भी नाराजगी जताई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों पर की गई नस्लीय टिप्पणी की चौतरफा आलोचना हो रही है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। कोहली ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि इस टेस्ट में तीसरे और चौथे दिन मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की थी।

विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, "नस्लीय टिप्पणी बिलकुल अस्वीकार्य है। बाउंड्री लाइन पर ऐसे कई अनुभवों से गुजरने के बाद, मैं कह सकता हूं कि ये बर्दाश्त के बाहर है। मैदान पर ऐसा देखना काफी दुख पहुंचाने वाला है।" कोहली ने कहा, इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है, जिससे चीज़ें सही हो सकें। वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की तरफ से नस्लवादी दुर्व्यवहार कोई नई बात नहीं है। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले भी सिडनी में नस्लवाद का सामना किया है और इससे सख्ती से निपटे जाने की जरूरत है।

 

 

हालांकि मोहम्मद सिराज की शिकायत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून इसकी पूरी रिपोर्ट पेश करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी इस मामले में बयान जारी कर कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सिडनी क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नस्लवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और इसकी जांच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सभी आवश्यक समर्थन देने की पेशकश करता है।’

 

 

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को "Brown Dog" कहा था। ये घटना उस वक्त हुई जब सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। उस दौरान कुछ दर्शकों ने उनसे बदतमीजी की।

इसके बाद सिराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे और बाकी प्लेयर्स के साथ मिलकर फील्ड अंपायर पॉल राफेल से इसकी शिकायत की। अंपायर ने मैच रेफरी और टीवी अंपायर से बातचीत कर पुलिस को बुलाया। इस दौरान कुछ मिनट के लिए खेल को रोक भी दिया गया था। पुलिस ने 6 दर्शकों को स्टेडियम से बाहर किया। इसके बाद मैच को दोबारा चालू किया जा सका।  

Created On :   10 Jan 2021 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story