वनडे वर्ल्ड कप 2023: न्यूजीलैंड के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती, डच टीम करेगी पलटवार या कीवी टीम को मिलेगी लगातार दूसरी जीत, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी दोनों टीमें
- नीदरलैंड्स के खिलाफ सभी वनडे मैचों में न्यूजीलैंड को मिली जीत
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का छठवांं मुकाबला आज न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाने वाला है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने वाली नीदरलैंड्स की टीम पलटवार के इरादे के मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों का यह मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों को मिली विपरीत शुरुआत
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स दोनों टीमों के लिए क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत एक-दूसरे से विपरीत रही है। एक तरफ पिछले दो बार से वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड पर एकतरफा जीत के साथ की है। तो दूसरी ओर पांचवीं बार वनडे वर्ल्ड कप खेल रही नीदरलैंड्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों एक बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। इसलिए न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं नीदरलैंड्स की टीम जीत हासिल कर वापसी करना चाहेगी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच अब तक केवल चार वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि नीदरलैंड्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश है। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले खेला गया है। इसमें भी न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी। जबकि नीदरलैंड्स की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट
दोनों टीमों का यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। टूर्नामेंट के वॉर्म-अप मुकाबले सहित पाकिस्तान-नीदरलैंड्स के मुकाबले में भी यहां रनों की बरसात हुई थी। इसलिए दोनों टीमों का यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की संभावना है। वहीं अगर हैदराबाद के मौसम की बात करें तो आज पूरे दिन धूप निकली रहेगी और बारिश के कोई आसार नहीं है। यानि मैच बिना किसी रुकावट के पूरा हो सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन/जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, वेस्ले बारेसी, बास डी लीडा, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), रेयान क्लेन, लोगन वान बीक, रोएल्फ वान डेर मर्व, शारीज अहमद, पॉल वान मीकरन।
Created On :   9 Oct 2023 11:51 AM IST