टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारत-पाक महासंग्राम पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'पाकिस्तान को हराना वर्ल्ड कप जीतने के बराबर'
- कल खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
- रात आठ बजे न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा मैच
- भारत-पाक महासंग्राम पर सिद्धू ने दिया बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला कल होने वाला है। कल न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दोनों ही चिरप्रतिद्वंदियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस तीखी प्रतिद्वंद्विता को लेकर बड़ा बयान दिया है।
महामुकाबले में किसी को हार स्वीकार नहीं
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के इस महामुकाबले का इंतजार क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से करते हैं। इसलिए फैंस के लिए यह केवल मुकाबला ही नहीं बल्कि उनका इमोशन है। इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "यहां कोई भी हार स्वीकार नहीं करता। यह बदले की संस्कृति है। अगर आप हार को निगल जाते हैं तो यह कड़वा नहीं होता, लेकिन यहां कोई भी हार स्वीकार नहीं करना चाहता। आप किसी से भी हार सकते हैं, लेकिन आपको पाकिस्तान से नहीं हारना। लोग पाकिस्तान के खिलाफ जीत को विश्व कप जीतने के बराबर मानते हैं।"
पाकिस्तान पर भारी पड़ी है भारतीय टीम
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के नौ संस्करणों में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त रायवलरी देखने को मिली है। इस मेगा इवेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें कुल सात बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने छह मुकाबलों में बाजी मारी है। जबकि पाकिस्तान को महज एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। भारतीय टीम की इन छह जीतों में मेगा इवेंट के पहले संस्करण में खिताबी मुकाबले की जीत भी शामिल है। जबकि पाकिस्तानी टीम को अपने इकलौती जीत साल 2021 में भारत की मेजबानी में यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थी।
Created On :   8 Jun 2024 7:13 PM IST