डीपफेक पर एक्शन: सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो पर मुंबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, अज्ञात शख्स पर दर्ज किया केस
- सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो हुआ था वायरल
- वीडियो में ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट कर रहे थे सचिन
- मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने लिया मामले पर एक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों बड़े सेलिब्रिटीज के डीपफेक वीडियोज बनाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी एक डीपफेक वीडियो सामने आया था। सोशल मीडिया वायरल इस वीडियो में सचिन को ऑनलाइन गेमिंग प्रमोट करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद सचिन ने सोशल मीडिया पर इस फेक वीडियो की जानकारी दी थी। अब इस मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने अज्ञात शख्स पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
साइबर सेल का बयान आया सामने
सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने कहा कि सचिन तेंदुलकर की आवाज का गलत उपयोग करके फेक वीडियो बनाया गया है। इसमें सचिन गेमिंग एप के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें सचिन कहते हैं कि वह और उनकी बेटी दोनों इस ऑनलाइन गेम को खेलकर पैसे कमा रहे हैं। इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 500 और आईटी अधिनियम की धारा 66 सी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सचिन ने वीडियो को बताया था फेक
इस डीपफेक वीडियो के सामने आने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को टैग करते हुए लिखा था, "ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है कि ऐसे वीडियो, एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें।"
उन्होंने आगे कहा था, "सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है। ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो।"
Created On :   18 Jan 2024 1:12 PM IST