आईपीएल 2024: कल आईपीएल को अलविदा कह देंगे थाला धोनी, राजस्थान के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला!
- चेपॉक के मैदान पर होगा माही का आखिरी मैच
- कल चेपॉक में चेन्नई का आखिरी लीग मुकाबला
- क्या कल खत्म हो जाएगा थाला धोनी का करियर?
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। द मैन, द मिथ, द लीजेंड या फिर यूं कहें कि द मैन, द मिथ, द माही यानि कि एमएस धोनी कुछ दिनों बाद क्रिकेट के मैदान से हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे। लगभग तीन साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी आईपीएल के जरिए केवल कुछ महीनों के लिए क्रिकेट के मैदान पर दिखाई देते हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि अगले साल से उनके करोड़ों फैंस अपने माही को मैदान पर नहीं देख पाएंगे। हालांकि, यह बात तो धोनी ही जानते हैं कि वह रिटायरमेंट लेंगे या फिर नहीं। लेकिन ज्यादा से ज्यादा 15 दिन या फिर कल (रविवार) ही पता चल जाएगा कि माही के मन में क्या चल रहा है।
कल हो सकता माही का आखिरी मैच
एमएस धोनी ने कई सालों पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह अपना आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में खेलेंगे। इस सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई के मैदान पर ही खेला जाएगा। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है। सुपर किंग्स को टॉप-4 में पहुंचने के लिए अपने आखिरी दोनों लीग मुकाबले जीतने हैं। इनमें से एक भी मुकाबला हारने पर टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। चेन्नई अपना अगला लीग मुकाबला कल यानि कि रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर खेलेगी। यह मैच थाला धोनी का आखिरी आईपीएल मुकाबला साबित हो सकता है।
इस सीजन चेपॉक में तीन मैच शेष
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को अपना आखिरी होम मैच खेलेगी। हालांकि, सीजन का क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला चेपॉक के मैदान पर ही खेला जाना है। लेकिन कल के बाद दोबारा अपने होम ग्राउंड पर खेलेने के लिए चेन्नई को प्लेऑफ के क्वालिफाई करना पड़ेगा। जबकि अगर टीम टॉप-2 में नहीं रही तो उसे एलिमिनेटर मुकाबला भी जीतना होगा। इसके बाद ही वह क्वालिफायर-2 या फिर फाइनल मुकाबले के लिए अपने होम ग्राउंड पर आ सकेगी। इसलिए चेन्नई के प्लेऑफ में नहीं पहुंचने की स्थिति में रविवार को राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में थाला धोनी आखिरी बार मैदान पर दिखाई दे सकते हैं।
Created On :   11 May 2024 6:28 PM IST