आईपीएल 2024: एमएस धोनी ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, इस सीजन नए रोल में आएंगे नजर, फेसबुक पोस्ट कर किया एलान

एमएस धोनी ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, इस सीजन नए रोल में आएंगे नजर, फेसबुक पोस्ट कर किया एलान
  • एमएस धोनी ने बढ़ाई फैंस की घड़कनें
  • इस सीजन नए रोल में आएंगे नजर
  • फेसबुक पर पोस्ट करके किया एलान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। सभी टीमें नए सीजन की तैयारियों में जुटी हुईं हैं। सीजन का ओपनिंग एनकाउंटर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने बड़ा एलान किया है। थाला धोनी के इस एलान की वजह से उनके दुनिया भर में करोड़ों फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं।

नए रोल में नजर आएंगे एमएस धोनी

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में पांच बार आईपीएल खिताब जिताने वाले एमएस धोनी ने सोमवार शाम को एक फेसबुक पोस्ट किया। अपने इस फेसबुक पोस्ट में थाला धोनी ने लिखा, "नए सीजन और नई ' भूमिका' के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें!" हालांकि, एमएस धोनी ने अपने इस पोस्ट में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी की इस नए सीजन में वह किस नए रोल में नजर आएंगे। इसकी वजह से फैंस के बीच सस्पेंस बढ़ गया है।

पांच बार आईपीएल जीत चुके हैं धोनी

गौरतलब है कि पिछले कई आईपीएल सीजन से यह चर्चाएं चल रही हैं कि एमएस धोनी संन्यास लेने वाले हैं। पिछले सीजन भी उन्होंने चोटिल होने के बावजूद पूरा सीजन खेला था और चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताई थी। इस खिताबी जीत के बार उन्होंने एलान किया था कि वह अगले साल फिट होकर दोबारा से मैदान पर उतरेंगे। लेकिन अब सीजन की शुरुआत से चंद दिनों पहले उन्होंने अपने इस क्रिप्टिक पोस्ट से क्रिकेट जगत में सस्पेंश बढ़ा दिया है।

शानदार रहा है आईपीएल करियर

एमएस धोनी के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो वह आईपीएल के पहले सीजन से खेलने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। वह साल 2008 से लेकर आज तक हुए सभी आईपीएल सीजन का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 250 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। जहां उनके बल्ले से 38.79 की औसत और 135.92 की स्ट्राइक रेट से 5082 रन निकले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक सहित कई यादगार पारियां निकली है। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन रहा है।

Created On :   4 March 2024 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story