बेमिसाल शमी: मोहम्मद शमी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने के अलावा हासिल की ये खास उपलब्धियां

मोहम्मद शमी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने के अलावा हासिल की ये खास उपलब्धियां
  • शमी वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने
  • मी वर्ल्ड कप की 17वीं पारी में ही इस माइलस्टोन तक पहुंच गए
  • वह एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मौजूदा वर्ल्ड कप में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की हालत पतली कर देने वाले मोहम्मद शमी ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शमी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने वर्ल्ड कप में 50वें विकेट के रूप में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप के दौरान 19 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया था। जबकि शमी वर्ल्ड कप की 17वीं पारी में ही इस माइलस्टोन तक पहुंच गए।

इस दौरान शमी वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने। यह उपलब्धि इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि शमी इस वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा भी नहीं थे। लेकिन ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी के बाद से उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों का पिच पर टिकना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार और श्रीलंका के खिलाफ एक बार फाइव विकेट हॉल हासिल किए हैं।

वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट

प्लेयर एडिशन पारी

मोहम्मद शमी (भारत) 2015-2023* (3) 17

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 2015-2023* (3) 19

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) 2007-2019 (4) 25

ग्लेन मैकग्राथ (एयूएस) 1996-2007 (4) 30

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 1996-2011 (5) 30

वसीम अकरम (पाकिस्तान) 1987-2003 (5) 33

जहीर के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ा

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट हासिल कर शमी ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम की है। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल (4 बार) हासिल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इस फेहरिस्त में भी उन्होंने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 3 बार ऐसा किया है। फिलहाल, वह एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान जहीर खान को पीछा छोड़ा। दरअसल, जहीर ने 2011 वर्ल्ड कप में 21 विकेट लिए थे। फिलहाल, शमी भी अभी तक इस एडिशन में 23 विकेट ले चुके हैं।

Created On :   15 Nov 2023 5:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story