जश्न पर विवाद: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श की बढ़ी मुश्किलें, अलीगढ़ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, गंवा सकते हैं IPL में खेलने का मौका

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श की बढ़ी मुश्किलें, अलीगढ़ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, गंवा सकते हैं IPL में खेलने का मौका
  • मिशेल मार्च के खिलाफ अलीगढ़ कोर्ट में दर्ज होगा मामला
  • वनडे वर्ल्ड की ट्रॉफी विवाद में दिया जांच का आदेश
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर गंवा सकते हैं आईपीएल 2025 में खेलने का मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल भारत में आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था। इसके फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 6वीं बार वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस जीत का जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्राफी पर पांव रख दिया था।

जीत की ट्रॉफी पर पैर रखते हुए उनकी फोटो वायरल हुई थी, जिसके भारतीय क्रिकेटर समेत दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों ने उनकी निंदा की थी। अब इस मामले में यूपी के अलीगढ़ कोर्ट में एक वाद दायर किया गया है। मामले की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने जांच का आदेश दिया है। अलीगढ़ कोर्ट के इस आदेश के बाद मार्श की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

दरअसल, ऑलराउंडर मिशेल मार्श को आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 3.40 करोड़ में खरीदा है। यदि जांच में वो दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें दुनिया की सबसे अमीर लीग आईपीएल में खेलने का मौका गंवा भी सकते हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, साल 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 6वीं बार खिताब जीता था। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने जमकर जश्न मनाया। जीत का जश्न मनाते हुए मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्राफी पर दोनों पर रखकर बैठे हुए नजर आए। इस दौरान उनके हाथ में शराब भी थी।

इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए भारत समेत दुनिया भर क्रिकेटरों और खेल प्रशंसकों ने मिशेल मार्श की आलोचना की। इसी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांउडर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

आलोचना पर मार्श ये दिया था ये रिएक्शन

अपनी इस हरकत के लिए अलोचना का शिकार होने वाले मिशेल मार्श ने इस पर एक इंटरव्यू में बात की। उनसे से जब पूछा गया कि क्या आप इस तरह की हरकत दोबारा करेंगे, तो उन्होंने कहा था कि "अगर मैं पूरी ईमानदारी से कहूं तो शायद हां।" इसके साथ ही मार्श ने कहा कि उन्होंने वर्ल्ड कप ट्राफी पर पैर रखकर उसका कोई अपमान नहीं किया था।

Created On :   26 Dec 2024 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story