आईपीएल 2024: चेपॉक के मैदान पर पिछले सीजन की फाइनलिस्ट चेन्नई और गुजरात की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेपॉक के मैदान पर पिछले सीजन की फाइनलिस्ट चेन्नई और गुजरात की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
  • पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच टक्कर
  • दोनों टीमें नए सीजन में युवा कप्तानों के साथ उतरी
  • दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में हासिल की जीत

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पिछले चार दिनों में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमों ने इस नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है। इसलिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेंगी। दोनों टीमों की यह भिड़ंत शाम सात बजे से देखने को मिलेगी।

दोनों टीमों ने किया जीत के साथ आगाज

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम ने इस नए आईपीएल सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। जहां एक तरफ डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई की टीम ने अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में सीजन ओपनर में आरसीबी को मात दी थी। वहीं दूसरी तरफ पिछले साल की फाइनलिस्ट गुजरात की टीम ने भी अपने नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत के साथ सीजन का आगाज किया है। अब इस नए सीजन में युवा कप्तानों के साथ उतरी दोनों ही चैम्पियन टीमें लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट की शुरुआत को और बेहतर बनाना चाहेंगी।

सुपर किंग्स पर हावी गुजरात टाइटंस

आईपीएल के पिछले दो सीजन से ही लीग का हिस्सा बनने वाली गुजरात टाइटंस की टीम लीग की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी है। लीग के दो सीजन में दोनों टीमें कुल पांच बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि चेन्नई को केवल दो मुकाबलों में जीत मिली है। हालांकि, जिन दो मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है। वह पिछले सीजन के क्वालिफायर और फाइनल मुकाबले थे। इसका मतलब चेन्नई की टीम ने पिछली दो भिड़ंत में गुजरात को धूल चटाई है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल/मोईन अली, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे/शार्दूल ठाकुर।

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।

इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा।

Created On :   26 March 2024 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story