भारतीय क्रिकेट: साउथ अफ्रीका का यह दिग्गज बनेगा भारतीय टीम का फील्डिंग कोच, गौतम गंभीर ने अपने पुराने साथी से की बात?
- भारतीय टीम के नए फील्डिंग कोच बनेंगे जोंटी रोड्स
- हेड कोच के प्रबल दावेदार गौतम गंभीर ने की बात?
- लखनऊ के लिए साथ में काम कर चुके हैं दोनों दिग्गज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही भारतीय टीम के नए हेड कोच का एलान करेगा। इसके साथ ही हमेशा की तरह नए हेड कोच की पसंद का कोचिंग स्टाफ भी लाया जाएगा। इस बीच अब नए फील्डिंग कोच को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इसके अनुसार बीसीसीआई साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स को भारतीय टीम का नया फील्डिंग कोच बनाने के बारे में सोच रही है। इसको लेकर हेड कोच के प्रबल दावेदार गौतम गंभीर ने जोंटी रोड्स से बातचीत की है।
जोंटी रोड्स बनेंगे नए फील्डिंग कोच
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर ने जोंटी रोड्स से कोचिंग स्टाफ में शामिल होने को लेकर बात की है। इसलिए अगर गौतम गंभीर हेड कोच बनते हैं तो जोंटी रोड्स भारतीय टीम के नए फील्डिंग कोच बन सकते हैं। गौतम गंभीर और जोंटी रोड्स ने पहले भी एक साथ काम किया है। दोनों ने दो साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ थे। जहां गौतम गंभीर मेंटॉर और जोंटी रोड्स फील्डिंग कोच थे। इसलिए गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर रोड्स उनके सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हो सकते हैं।
रोड्स दुनिया के सबसे बेस्ट फील्डर
साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले जोंटी रोड्स क्रिकेट इतिहास के सबसे बेस्ट फील्डर रहे हैं। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट का तीसरा पहलू यानि कि फील्डिंग को आगे लाने में रोड्स का अहम योगदान रहा है। अपने पूरे क्रिकेटिंग करियर में वह अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्लेइंग-11 में शामिल नहीं होने के बावजूद केवल फील्डिंग के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।
कई टीमों के कोच रहे चुके हैं रोड्स
जोंटी रोड्स इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से दुनिया भर में कई टीमों को कोचिंग देते रहे हैं। उनके पास कोचिंग का दशकों का अनुभव है। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा अगर मौजूदा समय की बात करें तो टी दिलीप भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं। वह राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद से ही इस पद को संभाल रहे हैं। इसलिए दे
खने होगा कि वह एक बार फिर से अपना नाम आगे बढ़ाते हैं या फिर नहीं।
Created On :   19 Jun 2024 8:05 AM GMT