बुमराह को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम, 907 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने, इस दिग्गज क्रिकेटर को पीछे छोड़ा

बुमराह को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम, 907 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने, इस दिग्गज क्रिकेटर को पीछे छोड़ा
  • आईसीसी ने जारी की इस हफ्ते की टेस्ट रैंकिंग
  • बुमराह ने हासिल किए 907 रैंकिंग पॉइंट्स
  • अश्विन को पछाड़ पहले भारतीय बॉलर बने

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में अब तक खेले गए चार मुकाबलों में 30 विकेट लिए हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें बुधवार को जारी आईसीसी की रैंकिंग में मिला है। वह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। बुमराह ने पिछले हफ्ते ही आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में 904 पॉइंट्स के साथ रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अश्विन को दिसंबर 2016 में इतने रेटिंग पॉइंट्स मिले थे।

जायसवाल ने लगाई छलांग

वहीं, आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने एक स्थान की छलांग लगाई। वे अब अपनी करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। जायसवाल टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लिश ऑलराउंडर हैरी ब्रुक हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

दूसरे और तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलियाई बॉलरों ने जमाया कब्जा

टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में बुमराह के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। जोश हेजलवुड (843) इस समय दूसरे और पैट कमिंस (837) तीसरे स्थान पर हैं। वहीं चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और पांचवे नंबर पर उनके ही हमवतन मार्को यानसेन हैं। भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रैंकिंग में दसवें नंबर पर हैं। उनके कुल 750 अंक हैं।

जडेजा टेस्ट के नंबर पर ऑलराउंडर

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बरकरार हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को चार स्थान का फायदा हुआ है। वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन चौथे नंबर पर हैं।

Created On :   1 Jan 2025 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story