IPL 2024 Auction Updates: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हुआ बड़ा धमाका, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस बने सबसे महंगे खिलाड़ी, समीर रिजवी और कुमार कुशाग्र जैसे युवा खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हुआ बड़ा धमाका, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस बने सबसे महंगे खिलाड़ी, समीर रिजवी और कुमार कुशाग्र जैसे युवा खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश
  • अगले साल खेला जाएगा आईपीएल का 17वां सीजन
  • अगले सीजन के लिए आज लगेगी खिलाड़ियों पर बोली

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए आज दुबई में खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ। इस मिनी ऑक्शन में कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था। लेकिन केवल 333 खिलाड़ियों को ही ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इनमें से 214 भारतीय खिलाड़ी और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। जहां कई विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बारिश हुई। वहीं कई दिग्गज और यंग टैलेंट को खरीददार नहीं मिला। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपए) और पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपए) के साथ आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (11.75 करोड़ रुपए) इस ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। जबकि युवा बल्लेबाज समीर रिजवी (8.60 करोड़ रुपए) के साथ सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। इसके अलावा स्टीव स्मिथ जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला।

Live Updates

Created On :   19 Dec 2023 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story