LSG Vs PBKS Match Preview: पंजाब और लखनऊ के बीच मुकाबला आज, जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी दोनों टीमें, जानें मौसम और पिच का हाल

- लखनऊ और पंजाब के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला
- अपने पिछला मुकाबला जीत चुकी हैं दोनों टीमें
- हेड-टू-हेड लखनऊ का पलड़ा है भारी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स का मुकाबला आज (मंगलवार) ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ होगा। मैच शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। लखनऊ ने जहां सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, वहीं पंजाब ने गुजरात टाइटंस को मात दी थी। इस तरह दोनों टीमों की कोशिश जीत की लय बरकरार रखने पर टिकी होंगी। लखनऊ ने टूर्नामेंट में अब तक तीन जबकि, पंजाब ने दो मैच खेले हैं। इस सीजन में LSG और PBKS के बीच यह पहली भिड़ंत हैं।
हेड-टू-हेड में लखनऊ भारी
आईपीएल में अब तक पंजाब और लखनऊ के बीच कुल 4 मैच खेले गए हैं। इनमें लखनऊ को तीन जबकि पंजाब को एक मुकाबले में जीत मिली है। इस तरह हेड-टू-हेड में लखनऊ पंजाब पर भारी है।
पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन
इकाना की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। खासकर स्पिनरों को यहां अच्छी खासी मदद मिलती है। इस मैदान पर अब तक कुल 14 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने सात और बाद में बैटिंग करने वाली टीम 6 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है।
बात करें मौसम की तो मंगलवार यानी आज लखनऊ का मौसम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान करीब 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसके साथ ही हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह/जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा/अजमतुल्लाह ओमरजई, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख।
लखनऊ सुपरजायंट्स - ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, एम सिद्धार्थ।
Created On :   1 April 2025 4:23 PM IST