MI Vs KKR Match Preview: मुंबई इंडियंस की नजर पहली जीत पर, पिछले मैच का प्रदर्शन दोहराना चाहेगी रहाणे ब्रिगेड, जानिए कैसी है वानखेड़े की पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन

मुंबई इंडियंस की नजर पहली जीत पर, पिछले मैच का प्रदर्शन दोहराना चाहेगी रहाणे ब्रिगेड, जानिए कैसी है वानखेड़े की पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन
  • आज मुंबई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा मुकाबला
  • पहली जीत की तलाश में उतरेगी हार्दिक ब्रिगेड
  • दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी रहाणे की नाइट राइडर्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दोनों ही टीमों का इस सीजन में तीसरा मुकाबला होगा। जहां मुंबई अपने दोनों मैच हार चुकी है। वहीं, कोलकाता को पहले मैच में हार जबकि दूसरे में जीत मिली थी।

इस तरह मुंबई इस मैच में कोलकाता को हराकर इस सीजन की पहली जीत हासिल करना चाहेगी, वहीं कोलकाता की कोशिश पिछला मुकाबले की तरह इस मैच को जीतने की होगी। बता दें कि मुंबई को पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी तरफ, कोलकाता को सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली थी। दूसरे मैच में टीम ने राजस्थान को हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली विजय हासिल की थी।

हेड-टू-हेड में मुंबई का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। जिनमें से 23 में मुंबई जबकि केवल 11 में कोलकाता को जीत मिली है। वहीं अगर वानखेड़े स्टेडियम में दोनों के बीच खेले गए मैचों पर नजर डालें तो इसमें भी मेजबान टीम का पलड़ा ही भारी रहा है। कोलकाता और मुंबई वानखेड़े में 11 बार भिड़ चुके हैं। इनमें 9 बार मुंबई को जबकि केवल दो बार कोलकाता को जीत मिली है।

पिच रिपोर्ट और वेदर

वानखेड़े की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। हालांकि यहां फास्ट बॉलर्स को भी मदद मिलती है। यहां अभी तक खेले गए 116 आईपीएल मुकाबलों में से 54 पहले बैटिंग करने वाली वहीं 62 में टारगेट का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है।

वहीं बात करें वेदर कंडीशन की तो मुंबई में सोमवार को बारिश की बिल्कुल उम्मीद नहीं है। मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। तापमान 26 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

मुंबई इंडियंस - हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज।

कोलकाता नाइट राइडर्स - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।

Created On :   31 March 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story