IPL 2025: तो इसलिए निचले ऑर्डर पर बैटिंग कर रहे एमएस धोनी, टीम के कोच फ्लेमिंग ने बताई वजह, बोले - 'उनका बैटिंग करना मुश्किल..'

- आईपीएल में धोनी का बैटिंग ऑर्डर चर्चा में
- निचले क्रम में उतरने को लेकर एक्सपर्ट्स उठा रहे सवाल
- सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताई वजह
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 2025 की शुरुआत हो चुकी है। अब तक इस मेगा इवेंट में 11 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान कई बातें सबसे ज्यादा ट्रेंड और सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा जो चर्चा में रहा है वो है एमएस धोनी का बल्लेबाजी क्रम।
चेन्नई को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताने वाले टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस सीजन में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं। वे कभी 8 तो कभी 9 नंबर पर बैटिंग करने उतरते हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि टीम अपने तीन मैचों में से दो हार गई है। उनके निचले क्रम में बैटिंग करने पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इतने निचले क्रम पर बल्लेबाजी का टीम को क्या फायदा है।
कोच फ्लेमिंग ने बताई वजह
धोनी के नीचे बैटिंग करने के सवाल पर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि धोनी की बॉडी और घुटना अब वैसा नहीं है, जैसा पहले हुआ करता था। उनके लिए 10 ओवर बल्लेबाजी करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यह समय की बात है। धोनी खुद इस बात का फैसला करते हैं। धोनी ठीक तरह से चल रहे हैं, लेकिन नुकसान की गुंजाइश अभी भी है। फ्लेमिंग ने इसे सिरे से खारिज कर दिया कि धोनी अब टीम पर बोझ बन गए हैं। उन्होंने कहा कि वह सीएसके के सबसे अनमोल खिलाड़ी हैं।
वह 10 ओवर बैटिंग नहीं कर पाते
रविवार को राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद कोच फ्लेमिंग ने कहा, 'यह समय की बात है। एमएस खुद इसका (बैटिंग ऑर्डर) आकलन करते हैं। उनकी शरीर और घुटना पहले जैसा नहीं है। वह ठीक से चल तो रहे हैं, लेकिन उसको ठीक रखना भी एक पहलू है। वह पूरे 10 ओवर बैटिंग नहीं कर पाते। इसलिए वह खुद ही इसका ध्यान रखते हैं कि उस मैच में टीम को क्या दे पाते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'यदि मैच आज (30 मार्च) की तरह सामान्य सा है, तो वह जल्दी उतरते हैं। इसके अलावा दूसरे मौकों पर वह अन्य प्लेयर्स को सपोर्ट करेंगे और उनके लिए मौके बनाएंगे। मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बेशकीमती हैं। लीडिंग और विकेटकीपिंग के साथ उनका 9-10 ओवर में उतरना ठीक नहीं है।'
Created On :   31 March 2025 5:14 PM IST