SRH vs MI Updates: हैदराबाद के मैदान पर हुई चौकों-छक्कों की बरसात, हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में 31 रनों से जीती सनराइजर्स
- पहली जीत की तलाश में उतरेगी हैदराबाद और मुंबई
- मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस
- हैदराबाद ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पिछले छह दिनों में एक से बढ़कर एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से मात दी। हैदराबाद की इस धमाकेदार जीत में हेनरिक क्लासेन (नाबाद 80 रन), अभिषेक शर्मा (63 रन) और ट्रैविस हेड (62 रन) की आतिशी पारियों ने अहम भूमिका निभाई। सभी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का टोटल खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी का नाजारा दिखाते हुए 246 रन बना दिए। लेकिन बावजूद इसके टीम को हार झेलनी पड़ी।
हैदराबाद के सभी बल्लेबाजों ने दिखाया दम
मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तूफानी शुरुआत की। लेकिन चार ओवर में 45 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद मयंक अग्रवाल (11 रन) पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक शर्मा (63 रन) ने ट्रैविस हेड (62 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज तूफानी अर्धशतक के बाद पवेलियन लौट गए। लेकिन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से मिली धमाकेदार शुरुआत को हेनरिक क्लासेन (नाबाद 80 रन) और एडन मार्करम (42 रन) की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 116 रनों की साझेदारी निभाई। सभी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल हासिल किया। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में महज तीन विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक, जेराल्ड कोएट्जी और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट हासिल किए।
मुंबई ने की लक्ष्य पाने की भरपूर कोशिश
विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने भी धमाकेदार शुरुआत की। ईशान किशन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने महज तीन ओवरों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन 13 गेंदों में 34 रनों की आतिशी पारी खेल ईशान किशन पवेलियन लौट गए। जबकि रोहित शर्मा भी 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद तिलक वर्मा (64 रन) और नमन धीर (30 रन) ने की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाकर मुंबई के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन एक बार फिर से दोनों सेट बल्लेबाज एक साथ पवेलियन लौट गए। हालांकि, बावजूद इसके टिम डेविड (नाबाद 42 रन) और कप्तान हार्दिक पांड्या (24 रन) ने आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखते हुए मुंबई को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन कप्तान पांड्या की धीमी पारी मुंबई की टीम पर भारी पड़ गई। अंत में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 246 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से कप्तान कमिंस और जयदेव उनादकट ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 27 March 2024 7:58 PM IST
पांड्या ने मयंक अग्रवाल को भेजा पवेलियन
आक्रमक शुरुआत के बाद पारी के पांचवें ओवर में मयंक अग्रवाल हार्दिक पांड्या की शॉर्ट बॉल पर टिम डेविड को एक आसान-सा कैच थमा बैठे। मयंक 13 गेंदों में महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, बावजूद इसके हेड ने इसी ओवर में तीन चौके लगाकर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 58 रन है।
- 27 March 2024 7:50 PM IST
ट्रैविस हेड ने दिलाई तूफानी शुरुआत
इस आईपीएल सीजन में पहला मैच खेलने उतरे ट्रैविस हेड ने शुरुआती दो ओवरों में सधी हुई बल्लेबाजी की। लेकिन पारी के तीसरे ओवर में हेड ने युवा गेंदबाज क्वेना मफाका को एक के बाद एक दो छक्के और दो चौके लगाकर ओवर में 22 रन बटोर लिए। इस समय सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 41 रन है।
- 27 March 2024 7:09 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएट्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
Created On :   27 March 2024 7:01 PM IST