RCB vs LSG Live Updates: क्विंटन डी कॉक के बाद मयंक यादव ने ढाया कहर, लखनऊ ने आरसीबी को 28 रनों से दी शिकस्त

क्विंटन डी कॉक के बाद मयंक यादव ने ढाया कहर, लखनऊ ने आरसीबी को 28 रनों से दी शिकस्त
  • अपना चौथा मुकाबला खेले रही है आरसीबी
  • अपना तसरा मुकाबला खेल रही है एलएसजी
  • दूसरी जीत की तलास में उतरीं हैं दोनों टीमें

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक हफ्ते में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के पंद्रहवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 28 रनों की जीत हासिल की। लखनऊ की इस जीत में अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (81 रन) और युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही लखनऊ की टीम ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जबकि दूसरी ओर बेंगलुरु को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

डी कॉक और पूरन ने खेली ताबड़तोड़ पारियां

मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन केएल राहुल (20 रन) सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे देवदत्त पाड्डिकल (6 रन) एक बार फिर से सस्ते में चलते बने। लेकिन क्विंटन डी कॉक ने मार्कस स्टोइनिस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, स्टोइनिस (24 रन) भी सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि अर्धशतक के बाद में तेजी से रन बनाने की कोशिश में क्विंटन डी कॉक (81 रन) भी शतक से पहले चलते बने। लेकिन उपकप्तान निकलस पूरन (नाबाद 40 रन) ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 181 रनों तक पहुंचा दिया। आरसीबी की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

मयंक की पेस से पस्त हुई आरसीबी की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी शानदार शुरुआथ की। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने चार ओवरों में 40 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन सेट होने के बाद विराट कोहली (22 रन) आउट हो गए। इसके अगले ओवर में कप्तान डु प्लेसिस (19 रन) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। जबकि युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपने एक के बाद एक ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) और कैमरन ग्रीन (9 रन) को पवेलियन भेजकर आरसीबी के टॉप ऑर्डर को पस्त कर दिया। इसके बाद रजत पाटिदार (29 रन) और अनुज रावत (11 रन) की जोड़ी ने एक अच्छी साझेदारी निभाकर आरसीबी की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बावजूद इम्पैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर (33 रन) तूफानी पारी खेलते हुए आरसीबी को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन अंतिम ओवरों में टॉप ऑर्डर की तरह आरसीबी का लोअर ऑर्डर पर बुरी तरह से फेल हो गया। अंत में आरसीबी की टीम महज 153 रनों पर ढेर हो गई। लखनऊ की ओर से मयंक यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 2 April 2024 9:05 PM IST

    बिना खाता खोले पवेलियन लौटे बडोनी

    क्विंटन डी कॉक के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे आयुष बडोनी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। बडोनी यश दयाल की स्लोअर बाउंसर पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच थमाकर आउट हो गए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 18 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन है। 

  • 2 April 2024 8:58 PM IST

    शानदार पारी खेल पवेलियन लौट डी कॉक

    पारी की शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे क्विंटन डी कॉक ने महज 56 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। लेकिन अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में डी कॉक रीस टोप्ली की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 17 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 143 रन है।

  • 2 April 2024 8:42 PM IST

    मैक्सवेल ने मार्कस स्टोइनिस को भेजा पवेलियन

    देवदत्त पाड्डिकल के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोइनिस ने पहली ही गेंद से आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की। लेकिन 15 गेंदों में 24 रनों की अच्छी पारी के बाद स्टोइनिस ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर मयंक डागर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 14 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 129 रन है।

  • 2 April 2024 8:36 PM IST

    क्विंटन डी कॉक ने लगाया शानदार अर्धशतक

    केएल राहुल और देवदत्त पाड्डिकल के पवेलियन लौटने के बावजूद क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों में अर्धशतक लगाकर आरसीबी के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 12 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 102 रन है।

  • 2 April 2024 8:21 PM IST

    सिराज ने देवदत्त पाड्डिकल को भेजा पवेलियन

    कप्तान केएल राहुल के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पाड्डिकल का खराब फॉर्म जारी रहा। पाड्डिकल 11 गेंदों में 6 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर पुल शॉर्ट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर अनुज रावत को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 9 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 73 रन है।

  • 2 April 2024 8:05 PM IST

    मैक्सवेल ने कप्तान राहुल को भेजा पवेलियन

    क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाने वाले कप्तान केएल राहुल ग्लेन मैक्सवेल को एक शानदार छक्का लगाने के बाद एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में पवेलियन लौट गए। कप्तान राहुल 14 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलने के बाद मयंक डागर के हाथों कैच थमाकर आउट हुए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 6 ओवर के बाद 54 रन है।

  • 2 April 2024 7:56 PM IST

    लखनऊ ने की धमाकेदार शुरुआत

    क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती तीन ओवरों में तेजी से रन बटोरकर 32 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर तीन ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 32 रन है।

  • 2 April 2024 7:19 PM IST

    दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

    लखनऊ सुपर जाइंट्स: मणिमारन सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह।

  • 2 April 2024 7:17 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

    लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।

Created On :   2 April 2024 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story