आईपीएल 2024: गुवाहाटी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- अपना 13वां मैच खेलेंगी दोनों टीमें
- प्लेऑफ में पहुंच चुकी है राजस्थान
- टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है पंजाब
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 65वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के लिए यह सीजन बिल्कुल विपरीत रहा है। जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मुकाबलों में 8 जीत और 4 हार के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम इतने ही मुकाबलों में से 8 हार और महज 4 जीत के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इसलिए गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत के साथ टॉप-2 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। जबकि पंजाब किंग्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर उठने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों का यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल विपरीत
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बिल्कुल विपरीत रहा है। जहां संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल्ली, बेंगलुरु, पंजाब, कोलकाता को एक-एक और मुंबई, लखनऊ को दो-दो मुकाबलों में मात दी है। जबकि टीम गुजरात, हैदराबाद दिल्ली और चेन्नई के खिलाफ हार मिली है। वहीं शिखर धवन और सैम करन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली, गुजरात, कोलकाता और चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल की है। जबकि टीम को बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, राजस्थान, मुंबई, गुजरात, चेन्नई और बेंगलुरु के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इसलिए इस मुकाबले में राजस्थान की टीम टॉप-2 में अपना स्थान पक्का करने के लिए जीत हासिल करना चाहेगी। जबकि पंजाब किंग्स की टीम अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
पंजाब पर भारी पड़ी है राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों टीमों की रायवलरी काफी पुरानी है। दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में कुल 27 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। इस दौरान राजस्थान की टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 16 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि पंजाब किंग्स को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। इसके अलावा गुवाहाटी की मैदान पर दोनों टीमें केवल एक बार आमने-सामने आई हैं। जहां पंजाब किंग्स की टीम ने 5 रनों से करीबी जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं। सीजन के पहले राउंड में राजस्थान की टीम ने 3 विकटों से धमाकेदार जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: नंद्रे बर्गर, रोवमन पॉवेल।
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत ब्रार।
Created On :   15 May 2024 4:17 PM IST