RR vs PBKS Updates: कप्तान सैम करन का ऑलराउंड प्रदर्शन, पंजाब की सीजन में पांचवीं जीत, राजस्थान की लगातार चौथी हार

कप्तान सैम करन का ऑलराउंड प्रदर्शन, पंजाब की सीजन में पांचवीं जीत, राजस्थान की लगातार चौथी हार
  • अपना 13वां मैच खेले रही हैं दोनों टीमें
  • प्लेऑफ में पहुंच चुकी है राजस्थान
  • टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है पंजाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 64वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकटों से करारी शिकस्त दी। पंजाब किंग्स की इस जीत में कप्तान सैम करन (नाबाद 63 रन और 2 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। जबकि राजस्थान रॉयल्स को लगातार चौथे मैच में हार झेलनी पड़ी।

पंजाब के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (4 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (18 रन) और टॉम कोलर-कैडमोर (18 रन) ने अच्छी साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन दोनों बल्लेबाज सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद रियान पराग और आर अश्विन की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर राजस्थान को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों एक बार फिर से वापसी करते हुए एक के बाद एक आर अश्विन (28 रन), ध्रुव जुरेल (0 रन) और रोवमन पॉवेल (4 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि इम्पैक्ट प्लेयर डोनोवन फरेरा (7 रन) भी सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, रियान पराग (48 रन) ने एक अच्छी पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स को 144 रनों के चुनौतीपूर्ण टोटल तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स की ओर से सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट हासिल किए।

कप्तान सैम करन ने खेली कप्तानी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी खराब रही। इनफॉर्म बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (4 रन) पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए एक अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन आवेश खान ने अपने पहले ही ओवर में एक के बाद एक राइली रूसो (22 रन) और शशांक सिंह (0 रन) को पवेलियन भेजकर पंजाब किंग्स को दोहरा झटका दिया। जबकि जॉनी बेयरस्टो (14 रन) भी एक धीमी पारी के बाद पवेलियन लौट गए। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान सैम करन ने जितेश शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की मुकाबले में वापसी कराई। हालांकि, सेट होने के बाद जितेश शर्मा (22 रन) भी आउट हो गए। लेकिन कप्तान सैम करन (नाबाद 63 रन) ने इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा (नाबाद 17 रन) के साथ शानदार साझेदारी निभाकर 19वें ओवर में ही पंजाब को लक्ष्य के पार पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान और युजी चहल ने दो-दो विकेट हासिल किए।

NO MORE UPDATES

Created On :   15 May 2024 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story