RR vs GT Updates: राशिद और तेवतिया का शानदार फिनिश, हारी हुई बाजी जीती गुजरात टाइटंस, राजस्थान को तीन विकटों से दी मात

राशिद और तेवतिया का शानदार फिनिश, हारी हुई बाजी जीती गुजरात टाइटंस, राजस्थान को तीन विकटों से दी मात
  • अपना पांचवां मैच खेले रही है राजस्थान रॉयल्स
  • अपना छठवां मैच खेले रही है गुजरात टाइटंस
  • राजस्थान पर भारी पड़ी है गुजरात टाइटंस

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले दो हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के चौबीसवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने आखिरी गेंद पर तीन विकटों से जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस की इस जीत में कप्तान शुभमन गिल (72 रन) के अलावा राशिद खान (नाबाद 24 रन) और राहुल तेवतिया (22 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग (76 रन) और कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन) की शानदार पारियां बेकार गई। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स का विजयरथ रोकते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल की।

पराग-सैमसन ने खेली शानदार पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अच्छी शुरुआत दिलाई। यशस्वी जायसवाल (24 रन) और जोस बटलर (8 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग की जोड़ी ने टीम की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए महज 78 गेंदों में 130 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। रियान पराग (76 रन) और कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों खेली। जबकि अंतिम ओवरों में शिमरोन हेटमायर (नाबाद 15 रन) ने एक छोटी-सी आक्रमक पारी खेली। इसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान, मोहित शर्मा और उमेश यादव ने एक-एक विकेट चटकाए।

शुभमन, राशिद और तेवतिया का कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने 64 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। लेकिन सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने राजस्थान रॉयल्स की मुकाबले में वापसी कराई। कुलदीप ने अपने एक के बाद एक ओवर में साई सुदर्शन (35 रन), मैथ्यू वेड (4 रन) और अभिनव मनोहर (1 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, बावजूद इसके कप्तान शुभमन गिल ने एक छोर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को मुकाबले में बनाए रखा। युजवेंद्र चहल ने एक के बाद एक विजय शंकर (16 रन) और शुभमन गिल (72 रन) को पवेलियन भेजकर मुकाबले का रूख बदल दिया। लेकिन अंतिम ओवरों में इम्पैक्ट प्लेयर शाहरुख खान (14), राहुल तेवतिया (22 रन) और राशिद खान (नाबाद 24 रन) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को एक हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई।

NO MORE UPDATES

Created On :   10 April 2024 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story