PBKS vs MI Updates: बेकार गया आशुतोष शर्मा का ताबड़तोड़ अर्धशतक, रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से जीती मुंबई इंडियंस

बेकार गया आशुतोष शर्मा का ताबड़तोड़ अर्धशतक, रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से जीती मुंबई इंडियंस
  • अपना सातवां मैच खेले रही है दोनों टीमें
  • दोनों टीमों को मिली है केवल दो जीत
  • दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले तीन हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं। मुल्लांपुर के महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स को उनके होम ग्राउंड पर 9 रनों से करीबी हार थमाकर सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की इस जीत में सूर्यकुमार यादव (78 रन), जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) और जेराल्ड कोएट्जी (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि पंजाब किंग्स के लिए युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (61 रन) का ताबड़तोड़ अर्धशतक बेकार गया।

सूर्यकुमार यादव ने लगाई धमाकेदार फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इनफॉर्म बल्लेबाज ईशान किशन (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाकर टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया। हालांकि, पिछले मैच के शतकवीर रोहित शर्मा (36 रन) सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन सूर्यकुमार यादव (78 रन) और कप्तान हार्दिक पांड्या अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में पवेलियन लौट गए। हालांकि, तिलक वर्मा (नाबाद 34 रन) और टिम डेविड (14 रन) ने अंतिम ओवरों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। अंत में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 192 रनों का बड़ा टोटल खड़ा किया। पंजाब किंंग्स की ओर से कप्तान सैम करन और हर्षल पटेल ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट चटकाए।

आशुतोष शर्मा की ताबड़तोड़ पारी गई बेकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही है। जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कोएट्जी की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने नई गेंद के साथ पंजाब के टॉप ऑर्डर को तहस-नसह कर दिया। कप्तान सैम करन (6 रन), प्रभसिमरन सिंह (0 रन), राइली रूसो (1 रन) और लियम लिविंगस्टोन (1 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। जबकि इम्पैक्ट प्लेयर हरप्रीत भाटिया (13 रन) और जितेश शर्मा (9 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। सभी बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद एक बार फिर से शशांक सिंह ने आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर टीम की पारी संभाली। हालांकि, अच्छी पारी खेल शशांक सिंह (41 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए आईपीएल में पहला अर्धशतक ठोककर पंजाब किंग्स की मुकाबले में वापसी करा दी। लेकिन आशुतोष शर्मा (61 रन) और हरप्रीत ब्रार (21 रन) के पवेलियन लौटने के बाद पंजाब किंग्स की टीम महज 19.1 ओवरों में 183 रनों पर सिमट गई। मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कोएट्जी ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 18 April 2024 7:12 PM IST

    दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

    मुंबई इंडियंस: आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर।

    पंजाब किंग्स: राहुल चाहर, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत बराड़, शिवम सिंह, ऋषि धवन।

  • 18 April 2024 7:12 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    पंजाब किंग्स: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

    मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह।

Created On :   18 April 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story