LSG vs RR Updates: संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल का चला बल्ला, राजस्थान ने लखनऊ को दी सात विकटों से मात

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल का चला बल्ला, राजस्थान ने लखनऊ को दी सात विकटों से मात
  • अपना नौवां मैच खेल रही हैं दोनों टीमें
  • राजस्थान रॉयल्स को मिली है सात जीत
  • सुपर जायंट्स को मिली है पांच जीत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज शानदार शनिवार को दिन के दूसरे और सीजन के 44वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लखनऊ को एकतरफा अंदाज में सात विकटों से मात दी। राजस्थान रॉयल्स की इस धमाकेदार जीत में कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 71 रन) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 52 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल (78 रन) और दीपक हुड्डा (50 रन) की शानदार पारियां बेकार गई। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन अपनी आठवीं जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। जबकि लखनऊ को इस सीजन अपनी चौथी हार झेलनी पड़ी है।

केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने लगाया अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। इनफॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (8 रन) और मार्कस स्टोइनिस (0 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन दीपक हुड्डा (50 रन) अर्धशतक के तुरंत बाद पवेलिनय लौट गए। जबकि उनके पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे उपकप्तान निकोलस पूरन (11 रन) भी सस्ते में चलते बने। वहीं कप्तान केएल राहुल (78 रन) भी अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में आउट हो गए। हालांकि, आयुष बडोनी (नाबाद 18 रन) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 15 रन) ने शानदार फिनिश करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 196 रनों के बड़े टोटल तक पहुचाया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की शानदार पारियां

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। जोस बटलर (34 रन) और यशस्वी जायसवाल (24 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। जबकि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे इनफॉर्म बल्लेबाज रियान पराग (14 रन) भी सस्ते में चलते बने। एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महज 10 ओवरों में 121 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी निभाकर राजस्थान रॉयल्स को एक ओवर शेष रहते धमाकेदार जीत दिलाई। कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों के साथ अपना पहला आईपीएल अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे।

Live Updates

  • 27 April 2024 9:08 PM IST

    आवेश खान ने केएल राहुल को भेजा पवेलियन

    इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल ने 48 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। लेकिन अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में केएल राहुल आवेश खान की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 18 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 178 रन है।

  • 27 April 2024 9:05 PM IST

    संदीप शर्मा ने निकोलस पूरन को भेजा पवेलियन

    दीपक हुड्डा के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन इस मुकाबले में अपनी छाप नहीं छोड़ सके। संदीप शर्मा ने अपने कमबैक स्पेल में निकोलस पूरन को 11 रन के निजी स्कोर पर एक स्लोअर बाउंसर पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 16 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 156 रन है।

  • 27 April 2024 8:50 PM IST

    डेढ़ सौ रनों तक पहुंचा लखनऊ का स्कोर

    दीपक हुड्डा के पवेलियन लौटने के बावजूद कप्तान केएल राहुल ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए निकोलस पूरन के साथ मिलकर पारी के 15वें ओवर में टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन है।

  • 27 April 2024 8:39 PM IST

    अर्धशतक के तुरंत बाद पवेलियन लौटे दीपक हुड्डा

    इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रहे दीपक हुड्डा ने इस मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार अर्धशतक लगाया। लेकिन 31 गेंदों में 50 रन बनाकर हुड्डा आर अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में रोवमन पॉवेल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 13 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन है।

  • 27 April 2024 8:31 PM IST

    लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर सौ रनों के पार

    मुश्किल परिस्थितियों में बीच मैदान में उतरी कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए महज 54 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाई। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 11 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 112 रन है।

  • 27 April 2024 8:22 PM IST

    कप्तान केएल राहुल ने लगाया शानदार अर्धशतक

    इस सीजन कमाल की फॉर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक ठोक दिया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 94 रन है।

  • 27 April 2024 8:12 PM IST

    राहुल-दीपक ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

    एक के बाद एक क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टोइनिस के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 8 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 75 रन है।

  • 27 April 2024 8:06 PM IST

    लखनऊ का स्कोर पचास रनों के पार पहुंचा

    क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टोइनिस के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी ने लखनऊ की पारी संभालते हुए पारी के सातवें ओवर में टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 7 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 54 रन है।

  • 27 April 2024 7:54 PM IST

    संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को भेजा पवेलियन

    पिछले मुकाबले में धमाकेदार शतक लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाने वाले मार्कस स्टोइनिस इस मुकाले में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। संदीप शर्मा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 11 रन है। 

  • 27 April 2024 7:52 PM IST

    ट्रेट बोल्ट ने डी कॉक को किया क्लीन बोल्ड

    क्विंटन डी कॉक ने इस मुकाबले की शुरुआती दो गेंदों पर चौके लगाकर शानदार शुरुआत की। लेकिन अगली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने वापसी करते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 1 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 8 रन है।

Created On :   27 April 2024 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story