LSG vs MI Updates: मार्कस स्टोइनिस ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी, लो-स्कोरिंग मुकाबले में चार विकेट से जीती लखनऊ
- अपना दसवां मैच खेले रही हैं दोनों टीमें
- लखनऊ को पांच मैचों में मिली है जीत
- मुंबई को तीन मैचों में मिली है जीत
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को चार विकटों से मात दी। लखनऊ की इस जीत में गेंदबाजों के साथ मार्कस स्टोइनिस (62 रन) की अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई। जबकि मुंबई इंडियंस की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसके साथ ही लखनऊ की टीम ने इस सीजन अपनी छठवीं जीत दर्ज की। जबकि मुंबई को अपनी सातवीं हार झेलनी पड़ी।
लखनऊ के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पावरप्ले के अंदर ही टीम के चार अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसमें रोहित शर्मा (4 रन), सूर्यकुमार यादव (10 रन), तिलक वर्मा (7 रन) और हार्दिक पांड्या (0 रन) का विकेट शामिल था। हालांकि, इस खराब शुरुआत के बाद ईशान किशन (32 रन) और नेहल वढेरा (46 रन) की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन सेट होने के बाद तेज से रन बनाने की कोशिश में दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हालांकि, टिम डेविड (35 रन) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को अच्छे टोटल तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गवांकर 144 रनों का टोटल हासिल किया। लखनऊ की ओर से मोहसिन खान ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
मार्कस स्टोइनिस ने लगाई शानदार फिफ्टी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत की खराब रही। अपना पहला मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन कप्तान केएल राहुल (28 रन) सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि दीपक हुड्डा (18 रन) भी एक छोटी-सी पारी खेल आउट हो गए। हालांकि, मार्कस स्टोइनिस ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए एक के बाद एक लखनऊ के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर मुकाबले को रोमांचक बनाया। लेकिन निकोलस पूरन (नाबाद 14 रन) ने एक छोटी-सी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
Live Updates
- 30 April 2024 9:20 PM IST
मयंक यादव ने मोहम्मद नबी को भेजा पवेलियन
इंजरी के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव अपने शुरुआती तीन ओवरों में काफी महंगे साबित हुए। लेकिन अपने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर मयंक ने मोहम्मद नबी को 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, विकेट लेने के तुरंत बाद वह मैदान से बाहर चले गए। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 19 ओवर के बाद सात विकेट के नुकसान पर 127 रन है।
- 30 April 2024 9:15 PM IST
मोहसिन खान ने नेहल वढेरा को किया क्लीन बोल्ड
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फेल होने के बाद मुंबई इंडियंस की पारी संभालने वाले नेहल वढेरा अपने अर्धशतक से पहले पवेलियन लौट गए। मोहसिन खान ने वढेरा को 46 रन के निजी स्कोर पर सटीक यॉर्कर के साथ क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 17 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 123 रन है। - 30 April 2024 9:05 PM IST
सौ रनों के पार पहुंचा मुंबई इंडियंस का स्कोर
ईशान किशन के पवेलियन लौटने के बावजूद नेहल वढेरा ने अगले ओवर में तेज गेंदबाज मयंक को दो छक्के और एक चौका लगाकर मुंबई इंडियंस के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 16 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 106 रन है।
- 30 April 2024 8:56 PM IST
रवि बिश्नोई की फिरकी में फंसे ईशान किशन
पावरप्ले के अंदर ही दूसरे छोर से एक के बाद एक चार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटते हुए देख रहे ईशान किशन ने नेहल वढेरा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर मुंबई की पारी संभाली। लेकिन सेट होने के बाद बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में ईशान 36 गेंदों में 32 रनों की धीमी पारी के बाद रवि बिश्नोई की गेंद पर मयंक यादव को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
- 30 April 2024 8:55 PM IST
किशन-वढेरा ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
पावरप्ले के अंदर ही चार अहम बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद ईशान किशन ने युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर मुंबई इंडियंस की पारी संभाली। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 14 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 80 रन है।
- 30 April 2024 8:08 PM IST
तिलक और हार्दिक भी सस्ते में लौटे पवेलियन
पावरप्ले के आखिरी ओवर में तिलक वर्मा को 7 रन के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई ने रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगली ही गेंद पर नवीन उल हक ने विपक्षी कप्तान हार्दिक पांड्या को गोल्डन डक पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 28 रन है।
- 30 April 2024 7:50 PM IST
स्टोइनिस ने सूर्यकुमार यादव को भेजा पवेलियन
अपने पहले ओवर में किफायती साबित होने वाले मार्कस स्टोइनिस के दूसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती दो गेंदों में 9 रन बटोर लिए। लेकिन स्टोइनिस ने वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव को 10 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 20 रन है। - 30 April 2024 7:43 PM IST
मोहसिन खान ने रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन
दूसरा ओवर लेकर आए मोहसिन खान को रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर एक शानदार चौका लगाया। लेकिन मोहसिन ने अगली ही गेंद पर वापसी करते हुए रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित 4 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 8 रन है।
- 30 April 2024 7:10 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
मुंबई इंडियंस: नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, शम्स मुलानी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़।
- 30 April 2024 7:09 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव।
Created On :   30 April 2024 7:07 PM IST