LSG vs GT Live Updates: स्टोइनिस के बाद यश ठाकुर ने दिखाया कमाल, लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से दी मात
- अपना तीसरा मैच जीतना चाहेंगी दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले दस दिनों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सुपर संडे के दिन सीजन के इक्कीसवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से मात दी। इसके साथ ही लखनऊ की टीम ने अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की। जबकि गुजरात टाइटंस को इस सीजन तीसरी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स की इस जीत में मार्कस स्टोइनिस (58 रन) और यश ठाकुर (5 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।
मार्कस स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक के बाद एक क्विंटन डी कॉक (6 रन) और देवदत्त पाड्डिकल (7 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाकर लखनऊ को दोहरा झटका दिया। इस दोहरे झटके के बाद कप्तान केएल राहुल (33 रन) और मार्कस स्टोइनिस (58 रन) की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाकर टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, युवा तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने दोनों ही सेट बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर गुजरात की मुकाबले में वापसी कराई। इस दोहरे झटके के बावजूद निकोलस पूरन (नाबाद 32 रन) और आयुष बडोनी (20 रन) की जोड़ी ने अंतिम ओवरों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की। सभी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 163 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया। गुजरात की ओर से उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए।
यश ठाकुर-क्रुणाल पांड्या का कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की नई ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन कप्तान शुभमन गिल (19 रन) के पवेलियन लौटने के बाद गुजरात टाइटंस का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया। साई सुदर्शन (31 रन), केन विलियमसन (1 रन) और बीआर शरथ (2 रन) एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। जबकि विजय शंकर (17 रन) और दर्शन नालकंडे (12 रन) की जोड़ी भी एक छोटी-सी साझेदारी निभाने के बाद चलती बनी। वहीं राशिद खान (0 रन) और उमेश यादव (2 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद राहुल तेवतिया ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर हार के अंतर को कम करने की कोशिश की। लेकिन अंत में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवरों में महज 130 रनों पर ढेर हो गई। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से यश ठाकुर ने पांच और क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 7 April 2024 9:20 PM IST
राशिद खान ने बडोनी को भेजा पवेलियन
कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के पवेलियन लौटने के बाद आयुष बडोनी ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर अंतिम ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी की। लेकिन राशिद खान ने अपने आखिरी ओवर में बडोनी को 20 रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 19 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन है। - 7 April 2024 8:50 PM IST
अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे स्टोइनिस
इस मुकाबले में मुश्किल परिस्थिति में मार्कस स्टोइनिस ने शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी की। जबकि सेट होने के बाद स्टोइनिस ने दर्शन नालकंडे को दो शानदार छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन नालकंडे ने शानदार वापसी करते हुए स्टोइनिस को 58 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 15 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 114 रन है।
- 7 April 2024 8:41 PM IST
नालकंडे ने कप्तान केएल राहुल को भेजा पवेलियन
खराब शुरुआत के बाद मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर टीम की पारी संभालने वाले कप्तान केएल राहुल सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। केएल राहुल 33 रन के निजी स्कोर पर दर्शन नालकंडे की गेंद पर राहुल तेवतिया के हाथों कैच थमा बैठे। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 13 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन है। - 7 April 2024 8:19 PM IST
राहुल-स्टोइनिस ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
एक के बाद एक क्विंंटन डी कॉक और देवदत्त पाड्डिकल के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी ने टीम की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने 38 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 9 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 70 रन है।
- 7 April 2024 8:04 PM IST
पावरप्ले में पचास के करीब पहुंची लखनऊ
पारी की शुरुआत में क्विंटन डी कॉक और देवदत्त पाड्डिकल से पवेलियन लौटने के बाद कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी संभाली। खराब शुरुआत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 6 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 47 रन है।
- 7 April 2024 7:52 PM IST
उमेश ने देवदत्त पाड्डिकल को भी किया आउट
अपने पहले ओवर में क्विंटन डी कॉक को पवेलियन भेजने वाले उमेश यादव ने अगले ओवर में देवदत्त पाड्डिकल को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। पाड्डिकल 7 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 3 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 18 रन है। - 7 April 2024 7:43 PM IST
उमेश ने क्विंटन डी कॉक को भेजा पवेलियन
अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे क्विंटन डी कॉक ने पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की। लेकिन उमेश यादव ने शानदार वापसी करते हुए डी कॉक को नूर अहमद के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 1 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 6 रन है।
- 7 April 2024 7:23 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
लखनऊ सुपर जायंट्स: मणिमारन सिद्धार्थ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान।
गुजरात टाइटंस: केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव।
- 7 April 2024 7:22 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पड्डिकल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), शरथ बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकांडे, मोहित शर्मा।
Created On :   7 April 2024 7:11 PM IST