आईपीएल 2024: लखनऊ के नवाबों के सामने पंजाब के शेरों की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी पंजाब
- अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी लखनऊ
- पिछले मैच में दोनों टीमों को मिली हार
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का ग्यारहवां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत एकदम विपरीत रही है। जहां पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया था। लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को हार के साथ सीजन का आगाज करना पड़ा था। इसलिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी।
पिछले मैच में दोनों टीमों को मिली हार
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के इस नए सीजन की शुरुआत अलग-अलग रही। जहां केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अपने सीजन ओपनर मुकाबले में ही राजस्थान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली पंजाब किंग्स की टीम को अपने दूसरे मुकाबले में आरसीबी के हाथों एक करीबी हार मिली है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद पहुंची हैं। इसलिए दोनों ही टीमों की नजर इस मुकाबले में जीत हासिल कर जीत की पटरी पर वापस लौटने पर होगी।
पंजाब पर भारी पड़ी है लखनऊ की टीम
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की रायवलरी बहुत बड़ी नहीं है। दोनों टीमों के बीच अब तक केवल तीन मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि पंजाब किंग्स को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। जहां दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते हुए एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और नवीन उल-हक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अमित मिश्रा, यश ठाकुर।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अर्शदीप सिंह।
Created On :   30 March 2024 3:54 PM IST