KKR vs DC Updates: चक्रवर्ती की फिरकी के बाद सॉल्ट के तूफान में फंसी दिल्ली, कोलकाता ने एकतरफा अंदाज में सात विकटों से जीता मुकाबला
- अपना नौवां मैच खेल रही है कोलकाता नाइट राइडर्स
- अपना ग्यारहवां मैच खेल रही है दिल्ली कैपिटल्स
- दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ी है नाइट राइडर्स
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थीं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में 21 गेंदें शेष रहते दिल्ली कैपिटल्स को सात विकटों से मात दी। कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत में वरुण चक्रवर्ती (3 विकेट) और फिल सॉल्ट (68 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव (35 रन) और अक्षर पटेल (15 रन और 2 विकेट) का प्रदर्शन बेकार गया। इसके साथ ही कोलकाता की टीम ने इस सीजन अपनी छठवीं जीत हासिल कर प्लेऑफ की ओर बड़ा कदम बढाया। जबकि दिल्ली की टीम को अपनी छठवीं हार झेलनी पड़ी।
कोलकाता के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती चार ओवरों में ही टीम के तीन अहम बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (13 रन), जैक-फ्रेजर मैकगर्क (12 रन) और शाई होप (6 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। जबकि युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (18 रन) भी पावरप्ले में कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलने के बाद चलते बने। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने अक्षर पटेल के साथ एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक बाद एक ऋषभ पंत (27 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (4 रन), अक्षर पटेल (15 रन) और कुमार कुशाग्र (1 रन) को पवेलियन भेजकर दिल्ली की कमर तोड़ दी। हालांकि, कुलदीप यादव (नाबाद 35 रन) ने अंतिम ओवरों में एक छोर से रन बनाते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 153 रनों तक पहुंचाया। कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
फिल सॉल्ट ने लगाया तूफानी अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। फिल सॉल्ट और सुनील नारायण की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए 79 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। लेकिन पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए अक्षर पटेल ने एक के बाद एक ओवर में सुनील नारायण (15 रन) और फिल सॉल्ट (68 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि लिजाद विलियम्स ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू सिंह (11 रन) को पवेलियन भेजकर कोलकाता को तीसरा झटका दिया। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने वेंकटेश अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर 21 गेंदें शेष रहते कोलकाता को एकतरफा जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर 23 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन और वेंकटेश अय्यर 23 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।
Created On :   29 April 2024 7:02 PM IST