GT vs DC Updates: होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस का फ्लॉफ शो, दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली करारी शिकस्त

होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस का फ्लॉफ शो, दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली करारी शिकस्त
  • अपना सातवां मुकाबला खेले रही हैं दोनों टीमें
  • गुजरात टाइटंस ने हासिल की है तीन जीत
  • दिल्ली कैपिटल्स को मिली है केवल दो जीत

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले तीन हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थीं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने होम टीम गुजरात टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 11 ओवर शेष रहते छह विकटों से करारी शिकस्त थमाई। दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में मुकेश कुमार (3 विकेट) सहित सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई। जबकि गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान (31 रन और 1 विकेट) को छोड़कर सभी खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल की। जबकि गुजरात टाइटंस को सीजन में चौथी बार झेलनी पड़ी।

सभी गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम बेहद ही निराशाजनक रही। पावरप्ले के अंदर ही कप्तान शुभमन गिल (8 रन), ऋद्धिमान साहा (2 रन), साई सुदर्शन (12 रन) और डेविड मिलर (2 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। जबकि मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज अभिनव मनोहर (8 रन), शाहरुख खान (0 रन) और राहुल तेवतिया (10 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि, लोअर ऑर्डर में राशिद खान (31 रन) ने एक छोर से अच्छी पारी खेली। लेकिन अंत में गुजरात टाइटंस की टीम 17.3 ओवरों में महज 89 रनों पर ढेर हो गई। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने तीन विकेट और इशांत शर्मा-ट्रिस्टन स्टब्स ने दो-दो विकेट हासिल किए।

दिल्ली कैपिटल्स ने हासिल की बड़ी जीत

इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरुआत से ही आक्रमक रवैया अपनाया। जैक-फ्रेजर मैकगर्क (20 रन) और पृथ्वी शॉ (7 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। जबकि अभिषेक पोरेल (15 रन) और शाई होप (19 रन) ने भी छोटी-छोटी आक्रमक पारियां खेली। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गवां दिया। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत (16 रन) ने युवा बल्लेबाज सुमित कुमार (9 रन) के साथ मिलकर पारी के 9वें ओवर में टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। गुजरात टाइटंस की ओर से संदीप वॉरियर ने दो विकेट और राशिद खान-स्पेंसर जॉनसन ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 17 April 2024 2:38 PM GMT

    पावरप्ले में ध्वस्त हुआ गुजरात का टॉप ऑर्डर

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तेज गेंदबाजों ने कप्तान के बॉलिंग करने के फैसले को सही साबित करते हुए पावरप्ले के छह ओवरों में ही गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान गुजरात की टीम ने कप्तान शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन और डेविड मिलर के रूप में अपने चार अहम बल्लेबाजों के गवां दिया। पावरप्ले के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 30 रन है।

  • 17 April 2024 2:33 PM GMT

    एक ही ओवर में सुदर्शन और मिलर लौटे पवेलियन

    पारी के पांचवें ओवर में इनफॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन एक रन चुराने की कोशिश में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा ने डेविड मिलर को शून्य के स्कोर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 5 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 30 रन है।

  • 17 April 2024 2:27 PM GMT

    मुकेश ने ऋद्धिमान साहा को भेजा पवेलियन

    कप्तान शुभमन गिल के बाद इस मुकाबले में वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। मुकेश कुमार ने अपने पहले ही ओवर में साहा को 2 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 4 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 28 रन है।

  • 17 April 2024 2:13 PM GMT

    ईशांत ने शुभमन गिल को भेजा पवेलियन

    पहली गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी की धमाकेदार शुरुआत करने वाले कप्तान शुभमन गिल आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखने की कोशिश में कवर पर खड़े पृथ्वी शॉ को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन को 8 रन के निजी स्कोर पर ईशांत शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 12 रन है।

  • 17 April 2024 1:41 PM GMT

    दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

    गुजरात टाइटंस: बीआर शरथ, मानव सुथार, शाहरुख खान, साई किशोर और दर्शन नालकंडे।

    दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, लिजार्ड विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।

  • 17 April 2024 1:40 PM GMT

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर।

    दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

Created On :   17 April 2024 1:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story