DC vs MI Updates: जैक-फ्रेजर मैकगर्क की तूफानी पारी, रशिख सलाम की धारदार गेंदबाजी, हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 10 रनों से जीती दिल्ली
- अपना दसवां मैच खेल रही है दिल्ली कैपिटल्स
- अपना नौवां मैच खेल रही है मुंबई इंडियंस
- टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत जरूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज शानदार शनिवार को दिन के पहले और सीजन के 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी ओवर में 10 रनों से जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की इस शानदार जीत में युवा बल्लेबाज जैक-फ्रेजर मैकगर्क (84 रन) और युवा गेंदबाज रशिख सलाम (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा (63 रन) की अर्धशतकीय पारी बेकार गई। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन अपनी पांचवी जीत दर्ज की। जबकि मुंबई इंडियंस को अपनी छठवीं हार झेलनी पड़ी।
जैक-फ्रेजर मैकगर्क की तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। जैक-फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल की नई ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए महज 46 गेंदों में 114 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान जैक-फ्रेजर मैकगर्क ने महज 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि, एक तूफानी शतक से पहले मैकगर्क (84 रन) पवेलियन लौट गए। जबकि उनके बाद अभिषेक पोरेल (36 रन) चलते बने। इस दोहरे झटके के बाद शाई होप और कप्तान ऋषभ पंत की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन अपने अर्धशतक से पहले शाई होप (41 रन) पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि ऋषभ पंत (29 रन) के पवेलियन लौटने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 48 रन) और अक्षर पटेल (नाबाद 11 रन) की जोड़ी ने तूफानी फिनिश करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 257 रनों के विशालकाय टोटल तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, मोहम्मद नबी और ल्यूक वुड ने एक-एक विकेट हासिल किए।
रशिख सलाम ने की धारदार गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने भी शानदार शुरुआत की। इशान किशन (20 रन) और रोहित शर्मा (8 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआती तीन ओवरों में 35 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बावजूद इम्पैक्ट प्लेयर सूर्यकुमार यादव पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन सूर्या (26 रन) भी अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाई। लेकिन युवा तेज गेंदबाज रशिख सलाम ने एक ही ओवर में हार्दिक पांड्या (46 रन) और नेहल वढेरा (4 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाकर मुंबई को दोहरा झटका दिया। हालांकि, तिलक वर्मा (63 रन) और टिम डेविड (37 रन) की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन मुकेश कुमार ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मुकाबले को खत्म कर दिया। अंत में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गवांकर 247 रन ही बना सकी।
Live Updates
- 27 April 2024 3:36 PM IST
जैक-फ्रेजर मैकगर्क ने की तूफानी शुरुआत
इस सीजन धमाकेदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज जैक-फ्रेजर मैकगर्क ने इस मुकाबले में भी तूफानी शुरुआत करते हुए ल्यूक वुड को पहले ही ओवर में एक के बाद एक गेंदों पर एक छक्का और तीन चौके लगाकर 19 रन लूट लिए। इस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 1 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 19 रन है।
- 27 April 2024 3:20 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
दिल्ली कैपिटल्स: रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिकी भुई, सुमित कुमार।
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय।
- 27 April 2024 3:19 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा।
Created On :   27 April 2024 3:18 PM IST